-
Advertisement
हिमाचल: करसोग में वन विभाग के रेस्ट हाउस के बाहर खड़ी कार को लेकर उड़े चोर
करसोग। चरखड़ी से बुधवार देर रात वन विभाग के विश्राम गृह (Rest House) के बाहर खड़ी लाल रंग की आल्टो कार ही चोरी हो गई। शातिर चोर कार (Car) (एचपी 31 सी 1295) को ले गए। जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत्त शिक्षक बुद्धि राम ने अपनी कार को बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे के आसपास विश्राम गृह के समीप पार्क (Park) किया था, लेकिन जब कार मालिक सुबह गाड़ी में जाने के लिए वहां पहुंचा तो मौके पर गाड़ी न पाकर उसके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: चोरों ने एक रात में चार मंदिरों में डाला डाका, CCTV में कैद हुई घटना
गाड़ी मालिक हर रोज उसी स्थान पर गाड़ी पार्क की थी। उक्त स्थान से गाड़ी मालिक के घर (Home) की दूरी महज 200 मीटर है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी चरखडी में एक दुकान में चोरी (Theft) का मामला सामने आया था, जिसका कोई सुराग नहीं लग पाया था। इसी कारण अब चरखड़ी क्षेत्र में चोरी के मामले बढ़ने लगे हैं। शातिर चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब कार ही उड़ा ले गए। ऐसे यदि इन शातिर चोरों को पकड़ा नहीं गया तो यह अन्य बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते हैं। डीएसपी (DSP) सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया चरखडी में देर रात गाड़ी चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर कार चोरों की धड़पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस तरह के शातिरों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…