-
Advertisement
Himachal में फिलहाल Night Curfew लगाने की कोई योजना नहीं
शिमला। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कुछ सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) लगाए जाने संबंधी समाचार प्रसारित किया जा रहा है, जो आधारहीन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है और यह समाचार तथ्यों पर आधारित नहीं है। केवल कांगड़ा में जिला प्रशासन ने जिले में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के दृष्टिगत कुछ रात्रि प्रतिबंध लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज से बंदिशेंः शादी व अंतिम संस्कारों में केवल 50 लोग ही होंगे शामिल
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार की फिलहाल रात्रि को कर्फ्यू लगाने की योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन संबंधित जिलों में कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि होने की स्थिति में राज्य सरकार से परामर्श के उपरांत रात्रि कर्फ्यू लगाने पर अंतिम फैसला ले सकता है।