- Advertisement -
सरकाघाट। हिमाचल में अब पत्थर (Stone) भी चोरी होने लगे हैं। मामला मंडी जिला के सरकाघाट (Sarkaghat) से सामने आया है। यहां चोर (Thieves) लोक निर्माण विभाग की ओर से भवन निर्माण के लिए तुड़वाए पत्थरों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। चोर करीब 6 से 8 हजार पत्थरों को ले गए। जिनकी कीमत डेढ़ लाख के करीब बताई जा रही है। लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए इस पत्थर चोर मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में विभाग के सहायक अभियंता दीपक महाजन ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की सड़क व अन्य निर्माण कार्य को लेकर उनके विभाग के मसेरण अनुभाग के तहत सरकाघाट-मसेरण-रखोटा सड़क पर पत्थर तुड़वा कर रखे थे। लेकिन उन पत्थरों को शनिवार रात को कोई चुराकर ले गया। उन्होंने बताया कि मौके पर लगभग 6000 से 8000 पत्थर थे। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में एक पत्थर की कीमत 15 रुपए है। जिसके हिसाब से यह पत्थर एक से डेढ़ लाख के थे। वहीं चोरी की शिकायत (Complaint) मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि विजय कुमार गांव ध्यान और जगदीश चंद गांव दरकालग रात को उक्त स्थान पर थे। ऐसे में पुलिस ने जब इनकी जांच की तो पत्थर इनके घरों से बरामद हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार (Two Person Arrest) कर लिया है। वहीं इस मामले में डीएसपी तिलकराज शांडिल्य ने बताया कि पत्थर चोरी मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।
- Advertisement -