-
Advertisement
होठों की ड्राइनेस से हैं परेशान, शहद का करें इस्तेमाल, जल्द दिखेगा फर्क
हमारे इर्द-गिर्द ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिनको अजीबो-गरीब आदतें होती हैं। कई लोगों को आदत होती है कि वे होंठ सूखने पर उन्हें चबाते हैं या फिर जीभ से चाट-चाटकर उन्हें नर्म रखने की कोशिश करते हैं। हालांकि, इस आदत के कारण उनके होंठ सूखे और काले नजर आने लगते हैं। आज हम आपको होठों (Lips) के रूखेपन और कालेपन से बचने के आसान उपाय के बारे में बताएंगे।
यह भी पढ़ें:चेहरे पर बार-बार हो रहे हैं पिंपल, इस घरेलू फेस पैक का करें इस्तेमाल, मिलेगा छुटकारा
बता दें कि शहद (Honey) की मदद से आप होठों का गुलाबीपन बरकरार रख सकते हैं और आपके होंठ भी मुलायम रहते हैं। दरअसल, शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपके होंठ को नेचुरली गुलाबी बनाने में मदद करता है। होठों का कालापन दूर करने के लिए आप शहद और ओट्स स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्क्रब से होंठ मुलायम और गुलाबी भी बनते हैं और ये होठों को मॉइश्चराइज करने का स्वस्थ तरीका भी है।
ऐसे करें स्क्रब तैयार
शहद और ओट्स स्क्रब (Oats Scrub) का पैक तैयार करने के लिए आधा चम्मच ओट्स और आधा चम्मच शहद को मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण से अपने होठों पर स्क्रब करें। ऐसा करने से आपके होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे।
इसके अलावा होठों को मॉइस्चराइज करने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, गुलाब की पंखुड़ियों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स होठों के डैमेज सेल्स को रिपेयर करने और रंगत को निखारने में मदद कर सकते हैं। गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर में शहद को मिक्स करके होठों पर लगा लें और पांच-दस मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से आपको आपके होंठ गुलाबी नजर आएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group