-
Advertisement
शारदीय नवरात्र: देवी मां को प्रसन्न करने के लिए इस बार जरूर करें ये उपाय
शारदीय नवरात्र का शुभारंभ 26 सितंबर से हो रहा है। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इसके साथ ही देवी मां को प्रसन्न करने के लिये कई उपाय भी किये जाते हैं। विशेष पूजा-अर्चना के अलावा कई लोग व्रत भी रखते हैं। इस बार शारदीय नवरात्र का त्योहार और भी शुभ होने वाला है। क्योंकि इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होने वाला है। ज्योतिष के अनुसार मां दुर्गा जब हाथी में आती है तो इसका संबंध सुख-समृद्धि से होता है। इस नवरात्र यदि आप देवी मां को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो नवरात्र के दिनों में ये उपाय जरूर करें। ये उपाय करने से आपकी हर मनोकामनाएं मां दुर्गा पूरी करेगी। .
यह भी पढ़ें- इस दिन से शुरू हो रहे हैं नवरात्र, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
नवरात्र के नौ दिनों में से किसी भी देवी के मंदिर पर लाल पताका जरूर चढ़ाएं। अगर आस पास कोई मंदिर नहीं है तो अपने घर के मंदिर पर भी आप पताका लगा सकते हैं। साथ ही आप पूरे नौ दिनों तक पांच प्रकार के सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर देवी को भोग लगाएं और बाद में इसका सेवन करें। ऐसा करने से आपको सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और मां दुर्गा की कृपा बनी रहेगी।
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 4 से 6 बजे के बीच में मां भुवनेश्वरी और सौभाग्यसुंदरी का ध्यान करें और पान के पत्ते की जड़ को घिसकर उसका तिलक करें। इस उपाय को करने से आपकी वाणी और खूबसूरती में वृद्धि होगी और आकर्षण शक्ति में बढ़ोतरी होगी।
मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पान के पत्ते पर सिंदूर से श्री राम लिखकर उन्हें अर्पित करें। अर्पित करते समय एक चीज ध्यान रखें कि ये हनुमान जी के चरण में ना रखें। यह उपाय आपके कार्यों में आ रही सभी अड़चनें दूर कर देगा और आपकी जिंदगी में सुख-शांति और समृद्धि लाएगा।
गृह क्लेश व परेशानी दूर करने के लिए नवरात्र के दौरान नौं दिनों तक लगातार पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्त्रोत और दुर्गा जी की नामावली का पाठ करें। घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगेगा।
धन संबंधित कोई भी परेशानियां आ रही हों तो नवरात्र में एक पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें। इससे धन के आगमन में सरलता आएगी। मंगलवार के दिन एक साबूत पत्ता लेकर उसमें लौंग और इलायची रखें। उसका बीड़ा बना लें। हनुमान मंदिर में जाकर यह बीड़ा अर्पित कर दें। कर्ज की समस्या से छुटकारा पाने का यह अचूक उपाय है।
नौकरी में प्रमोशन या फिर व्यापार में बढ़ोतरी में अड़चने आ रही है तो पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाएं और इसे मां दुर्गा को अर्पित कर दें। इसके बाद पान के पत्ते को अपने सिर के पास रखकर सो जाएं। अगले दिन सुबह उठकर पान के पत्ते को किसी दुर्गा मंदिर के पीछे रख आएं। सभी बाधाएं दूर होंगी व कार्य में प्रगति आएगी।