-
Advertisement

टोल मैनेजर ने इन्हें पढ़ा दिया कानून का पाठ, लोग कर रहे तारीफः देखें वीडियो
सोशल मीडिया के इस दौर में बहुत सारे ऐसे वीडियो हमारे सामने आते हैं जो हमें कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं। टोल नाके का ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार में बैठे व्यक्ति को कानून का जबरदस्त पाठ पढ़ा रहा है। कार में बैठा शख्स कोई और नहीं बल्कि एक जज( Judge) है और उन्हें कानून का पाठ पढ़ाने वाला व्यक्ति है टोल मैनेजर ( Toll manager)। इस वीडियो को देखने वाले टोले मैनेजर की तारीफ कर रहे हैं। ये वीडियो भारत पुनरुत्थान Bharata Punarutthana’ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और इसकी कैप्शन में लिखा है ‘टोल मैनेजर ने कैसा शानदार सबक सिखाया, जिला न्यायालय के जज को, अवश्य देखिये’….जरा आप पहले ये वीडियो देखिए
यह भी पढ़ें: Mumbai Police का मजेदार ट्वीट, Mask सही ढंग से लगाने की दी सीख
Judge refused to pay ₹80 toll charges.
Toll manager deserves to replace this Judge through lateral entries. https://t.co/h1jSOjDkgp
— भारत पुनरुत्थान Fringe Bharata (@punarutthana) March 13, 2021
यह भी पढ़ें: मोटापे की वजह से ब्वॉयफ्रेंड ने किया Breakup, लड़की ने कड़ी मेहनत से कम किया 65 किलो वजन
अब आप को पूरा माजरा संमझाते हैं। हुआ यूं कि एक जज टोल टैक्स ( Toll tax) दिए बगैर ही जाना चाहते थे। लेकिन, टोल पर मौजूद कर्मियों ने उनसे टैक्स मांगा लेकिन, जज टैक्स देने को तैयार नहीं थे। इसके बाद जज साहब और टोल मैनेजर के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मैनेजर का तर्क था कि टोल टैक्स की माफी केवल उच्च न्यायलय के जज के लिए होती है, जबकि, वे जिला न्यायालय के जज हैं लिहाजा आपको टैक्स चुकाना पड़ेगा। दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही। ये वीडियो कब का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है पर बताया जा रहा है कि मामला पिछले वर्ष यानी 2020 का है और अब वायरल हुआ है। लोग वायरल वीडियो देखने के बाद टेल मैनेजर की तारीफ कर रहे हैं।