- Advertisement -
मुंबई। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों कॉन्ट्रोवर्सी में घिरी हुई हैं। कंगना रनौत की मुश्किलें दिन ब दिन कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। कंगना रनौत उर्मिला मातोंडकर से भी काफी नाराज हैं। दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं इन दिनों सुर्खियों में है। हालांकि शायद उर्मिला इस बात को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं हैं। दरअसल अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने कहा है कि उन्होंने कंगना रनौत को एक संदर्भ में ‘रुदाली’ कहा था। बकौल उर्मिला, ‘किसी को यह अपमानजनक लगा तो, मुझे यह कहने में झिझक नहीं कि मैं माफी मांगती हूं, उनसे नहीं लेकिन उन्हें प्यार करने वाले प्रशंसकों से।’
उर्मिला ने एक इंटरव्यू में कंगना को ‘रुदाली’ कहा था। वहीं, अब अपनी इस टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए उर्मिला ने कहा है कि मैंने कंगना को रुदाली विशेष संदर्भ (विक्टिम कार्ड खेलने के लिए) में कहा था। लेकिन अगर कंगना को किसी भी तरीके से यह आपत्तिजनक लगा हो तो मैं माफी मांग सकती हूं। माफी मांगने से मैं छोटी नहीं हो जाऊंगी। उर्मिला ने आगे कहा कि मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, उन पर मुझे कोई खेद नहीं है। मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्यों कोई इंसान हमेशा विक्टिम कार्ड खेलता रहता है। जब इंडस्ट्री में आपका इतना लंबा और बेहतरीन करियर हो, जहां से आपको सबकुछ मिला हो? तो क्या आपने अपने उस एजेंडे में इसे शामिल किया, जिसमें आप आपके साथ न होने वाले लोगों के बारे में बोल रही हैं।
कंगना और उर्मिला के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब उर्मिला ने कंगना के महाराष्ट्र और ड्रग वाले कॉमेंट पर कहा कि उन्हें शुरुआत अपने राज्य हिमाचल प्रदेश से करनी चाहिए। इस पर नाराज कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान उर्मिला को ‘सॉफ्ट पॉर्न स्टार’ तक कह दिया था। कंगना के इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की गई थी।
- Advertisement -