- Advertisement -
हमीरपुर। काम करते-करते कभी-कभी छोटी-मोटी बातें और गलतियां हो जाती हैं। उसमें सुधार हो जाए तो इसको स्वागत किया जाना चाहिए। शराब कांड मामले में सरकारी तंत्र की चूक पर परिवहन मंत्री विक्रम सिंह (Vikram Singh ) ने बयान दिया है। वह हमीरपुर (Hamirpur) में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है, वह गलत और दुखद है। उसके बाद जो कार्रवाई पुलिस (Police) की तरफ से की गई है, उसकी सराहना की जानी चाहिए। प्रदेश भर में मुहिम चलाई गई है और जहां भी सूचना मिल रही है शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, प्रदेश में शराब माफिया की तर्ज पर खनन माफिया के ऊपर कार्रवाई किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां भी सूचनाएं मिल रही है, वहां पर खनन माफिया पर कार्रवाई करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कई खड्डों खनन की में नई लीज नहीं दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी कहीं अवैध खनन की जानकारी मिलती है तो वहां इसकी सूचना जरूर दें, ताकि नियमों (Rules) के तहत कार्रवाई की जा सके।
हिमाचल (Himachal) में नए उद्योग धंधे और इन्वेस्टमेंट के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में देश के अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक निवेश आ रहा है। इन्वेस्टर मीट (Investor meet) की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी भी कर दी गई है। इसमें भी लोगों ने खासा उत्साह दिखाया है। केंद्र सरकार की तरफ से अब मेडिकल डिवाइस किया गया है, जिसके तहत कई लोग नालागढ़ (Nalagarh) में फैक्ट्रियां लगाना चाहते हैं। वर्तमान समय में हर कोई हिमाचल में आकर निवेश करना चाह रहा है।
- Advertisement -