-
Advertisement
विक्रमादित्य का तंज: निर्णय बदलने में माहिर जयराम सरकार का नाम रख दो पलटूराम सरकार
नाहन। शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने जयराम सरकार पर तंज कसा है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि निर्णय पलटने में माहिर जयराम सरकार (Jairam Govt) को अपना नाम पलटूराम सरकार रखना चाहिए। नाहन में मीडिया से बात करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार दिशाहीन सरकार है और अपने निर्णय को बदलने में माहिर है। ऐसे में मौजूदा सरकार को अपना नाम बदलकर पलटूराम सरकार रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूर्व वीरभद्र सरकार (Virbhadra Govt) द्वारा किए गए कार्यों के रिबन काटने और अपने निर्णय लेने के बाद उसे बदलने में माहिर है। नए विकास कार्य करने में सरकार की कोई रूचि नहीं।
यह भी पढ़ें: ‘कर्मचारियों से किए वादे भूली जयराम सरकार, बात सुनने को ही नहीं तैयार’
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि कर्ज लेने की उपलब्धि है, जिसके सहारे हिमाचल में सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) हमेशा कर्ज (Loan) लेने के लिए याद रखे जाएंगे और यह राज्य के पहले सीएम (CM) बनेंगे, जिन्होंने अपने कार्यकाल में 45 हजार करोड़ का कर्ज हिमाचल सरकार के माथे पर थोपा है। ऋण ही एकमात्र सरकार का सहारा है और मौजूदा समय में 60 हजार करोड़ का कर्जा राज्य सरकार पर है। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने यह भी कहा कि प्रदेश में मंडी संसदीय सीट के साथ-साथ एक विधायक पद की सीट के लिए भी उपचुनाव होना है, जिसके लिए पार्टी को अभी से तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) का युवा कार्यकर्ता हमेशा की तरह अपनी अहम भूमिका निभाएगा।