-
Advertisement
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर डीसी के पास पहुंचे धनेड़ के बाशिंदे
हमीरपुर। जिला के धनेड़ गांव के लोग सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा ( Illegal encroachment)किए जाने की शिकायत लेकर डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ( DC Hamirpur Dev Shweta Banik) के पास पहुंचे। उन्होंने डीसी से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। जिला परिषद के वाइस चेयरमैन नरेश कुमार दर्जी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ( Delegation)ने एक ज्ञापन सौंप कर सारी वस्तुस्थिति से अवगत करवाया है। हालांकि ग्राम वासी इससे पहले भी फरवरी माह में झगडियानी में हुए जनमंच ( Janmanch)कार्यक्रम के दौरान भी अपनी शिकायत रख चुके है लेकिन फिर भी समस्या यथावत बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: मां बगलामुखी मंदिर गगरेट में चोरी, नथ, मुकुट व गल्ला ले उड़े शातिर
जिला परिषद के वाइस चेयरमैन नरेश कुमार ने बताया कि शरारती तत्वों ने राजनीतिक शह के चलते रास्ते पर कब्जा किया हुआ है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि आज दिन तक राजनीतिक दबाब के चलते न तो निशानदेही हो सकी है और न ही कोई कार्रवाई हो पाई हैं। दो बार जनमंच के माध्यम से भी इस समस्या को रखा गया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। उन्होंने डीसी से गुहार लगाई है कि कानूनन रास्ते को खुलवाया जाए ताकि समस्या हल हो सके। वहीं महिला मंडल प्रधान धनेड ने बताया कि रास्ते को बंद किया गया है, जिससे गांववालों की गाड़ियां भी घरों में कैद हो गई है। रास्ता पर कब्जा किया हुआ है और रास्ते को न खोलने से सौ घरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने मांग की है कि जल्द रास्ते को खुलवाया जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group