-
Advertisement
हिमाचल: पानी की पाइप टूटने से लोगों के घरों में घुसा पानी, लाखों का नुकसान
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में बीबीएमबी (BBMB) की उठाऊ पेयजल योजना की 18 इंच मोटी लाइन टूटने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है। मामला सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत चांबी के जंगम बाग क्षेत्र में हुआ है। यशपाल चंदेल ने घर व कार्यशाला में हजारों लीटर पानी घुसने से लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है, लेकिन नुकसान के बाद बीबीएमबी द्वारा प्रभावित को कोई भी आर्थिक सहायता प्रदान न करने से रोष है। बुधवार रात हुए इस मामले के बाद घरवालों को पड़ोसियों के यहां पर शरण लेने को मजबूर होना पड़ा। इधर, पानी की लाइन टूटने का कारण एक व्यक्ति द्वारा नीचे सड़क किनारे अपनी प्लाट के लिए मिट्टी की जेसीबी (JCB) से की गई कटाई को माना जा रहा है। कटाई के कारण जहां पुराना जंगम बाग संपर्क मार्ग को भी नुकसान पहुंचा है। वहींए इससे यशपाल का मकान के भूस्खलन के चपेट में आने की भी खतरा बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: भूस्खलन से घर पर आ गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें, अंदर सो रही महिला की गई जान
हैरानी की बात है कि प्लाट बनाने के लिए जेसीबी से हुई कटाई के कारण क्षतिग्रस्त हुई पेयजल योजना की लाइन को लेकर बीबीएमबी ने राजनीतिक दबाब के चलते थाना में प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कराई है। जबकि इसके कारण करीब एक सप्ताह तक बीबीएमबी कॉलोनी में पानी का संकट रहेगा। जानकारी के अनुसार यशपाल चंदेल के घर के साथ से जाती बीबीएमबी की उठाऊ पेयजल योजना की 18 इंच की पेयजल लाइन बुधवार रात करीब 10 बजे पानी का प्रैशर बढऩे से टूट गई और हजारों लीटर पानी मिट्टी के साथ घर में आ घुसा। एकाएक आई बाढ़ से परिवार के सदस्यों में हंडकंप मच गया।उन्होंने किसी तरह से बच्चों को घर से बाहर निकाला। लेकिन इस दौरान घर में स्थित कार्यशाला में रखी लाखों रुपयों मूल्य की लेजर मशीन भी शॉट सर्किट होने से खराब हो गई। यशपाल के अनुसार उसने यह मशीन मुख्यमंत्री स्वावलब योजना के तहत मंजूर ऋण से ली थी। उन्होंने बताया पानी घर में आने से कई अन्य कीमती सामान भी खराब हो गया है। यह सब बीबीएमबी और प्लाट बनाने के लिए लगाई गई जेबीसी से कटिंग के कारण ही हुआ है। इधर, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया घटना की सूचना मिलने पर हल्का पटवारी से रिपोर्ट तलब की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group


