-
Advertisement
बिना टाइप किए WhatsApp पर भेज सकते हैं मैसेज, ट्राई कीजिए ये मजेदार ट्रिक
आपके चहेते Whatsapp में आपको कुछ समय बाद नया फीचर मिलता ही रहता है। व्हाट्सएप में वैसे तो सब काफी अच्छा है लेकिन मैसेज टाइप करत हुए कई बार हाथ भी थक जाते हैं ऐसे में आपके मन में भी कई बार आता होगा कि काश बिना टाइप किए आफ मैसेज भेज पाते। हम आज आपको एक ऐसे ही मजेदार फीचर (Fun feature) के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप बिना टाइप किए किसी को भी टेक्स्ट मैसेज (Text Message) भेज सकते हैं। कुछ लोग शायद इस फीचर के बारे में जानते होंगे लेकिन काफी लोगों को इसके बारे में पता नहीं हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे
यह भी पढ़ें: गले में खराश है तो ऐसे करें गरारे, नन्ही चिड़िया सिखा रही सही तरीका, देखिए वीडियो
सबसे पहले उस यूजर का व्हाट्सएप चैट बॉक्स ओपन करें, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं।
की-बोर्ड ओपन करें। यहां आपको ऊपर की ओर एक माइक्रोफोन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। इतना करते ही माइक एक्टिवेट हो जाएगा। यहां आप जो मैसेज भेजना चाहते हैं, वह बोल दें। आपका बोला हुआ मैसेज सेंड बॉक्स में लिखा दिखाई देगा।अब सेंड बटन दबाकर मैसेज भेज दें
इसके अलावा Whatsapp ने कुछ समय पहले म्यूट वीडियो फीचर पेश किया है जिसकी मदद से आप वीडियो (Video) भेजने से पहले उसकी आवाज को म्यूट कर सकेंगे। यानी, जब दूसरे यूजर को वीडियो मिलेगा, तो उसमें कोई आवाज नहीं होगी। आप जिस यूजर को बिना आवाज वाला वीडियो भेजना चाहते हैं, तो सबसे पहले उसके व्हाट्सएप अकाउंट पर जाएं। यहां मैसेज बॉक्स पर क्लिक करके गैलरी में जाएं और उस वीडियो चुनें, जिसे आप भेजना चाहते हैं। जैसे ही आप वीडियो पर क्लिक करेंगे, तो आपको टॉप लेफ्ट साइड में स्पीकर का आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें। इतना करते ही वीडियो की आवाज बंद हो जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group