-
Advertisement
हिमाचल में जेओए के 339 पदों के लिए सवा लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
शिमला। हिमाचल में आज जेओए (JOA) के 339 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई। करीब सवा लाख बेरोजगार युवाओं ने यह परीक्षा (Exam) दी। परीक्षा के दौरान कोई भी गड़बड़ ना हो, इसके लिए पुलिस (Police) और सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) की मदद ली गई। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की गई। अभ्यथियों को जांच करने के बाद ही आगे जाने दिया गया।
यह भी पढ़ें:Result Out: जेओए आईटी पोस्ट कोड 903 का रिजल्ट आउट, 842 अभ्यर्थी पास
अभ्यर्थियों के बैग, पर्स और मोबाइल (Mobile) आदि बाहर ही रखवा लिए गए थे। हिमाचल (Himachal) में कोरोना के मामलों को देखते हुए कोविड नियमों का भी पालन किया गया। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग (Thermal Scanning) भी की गई। इसके अलावा अभ्यर्थियों के दूर-दूर बैठने के प्रबंध भी किए गए थे।
यह भी पढ़ें:HPBOSE ही करवाएगा सत्र 2022-24 के लिए D.El.Ed. की प्रवेश परीक्षा, शिक्षा विभाग ने लिया निर्णय
प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा देने के लिए ज्यादातर अभ्यर्थी अपनी गाड़ियों में ही आए हुए थे। अभ्यर्थियों की गाड़ियां भी सड़कों (Roads) पर बेहताशा दौड़ीं। इस दौरान परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले और समाप्त होने के बाद सड़कों में वाहनों का सैलाब भी उमड़ा रहा। जाम की दिक्कत भी न पेश आए, इसलिए पुलिस (Police) के कई जवान सड़कों पर यातायात के लिए तैनात थे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

