-
Advertisement
Solan : चुनावी रंजिश में महिला की हत्या, दो गुटों में जमकर चली तलवारें, डंडे और तेजधार हथियार
बरोटीवाला (सोलन)। हिमाचल में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) तो खत्म हो गए हैं, लेकिन चुनावों को लेकर लोगों और प्रत्याशियों की आपसी रंजिश अभी भी खत्म नहीं हुई है। इसी रंजिश के चलते एक महिला की हत्या (Woman Murder) का मामला सामने आया है। मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिले के बरोटीवाला थाने के तहत केंबावाला गांव का है। यहां दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान तेजधार हथियारों का भी इस्तेमाल हुआ। जिसके चलते एक महिला की मौत हो गई। मारपीट में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने हत्या (Murder) का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक महिला प्रीतो देवी (45) का शव पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) भेजा गया है। वहीं घायल बद्दी अस्पताल में भर्ती हैं। मामले में पुलिस ने सात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Shimla : मशोबरा के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौके पर गई जान – 4 IGMC में भर्ती
बताया जा रहा है कि मारपीट (Beating) करने वाले पक्ष की ओर से एक व्यक्ति ने चुनाव लड़ा था और वोट ना डालने पर दोनों पक्षों (Two groups) में भिड़ंत हो गई। पुलिस के अनुसार केंबावाल के गुरदयाल सिंह ने बताया कि उसका भाई सादा राम अपने खेत में गेहूं की सिंचाई के लिए पाईप जोड़ रहा था। इस दौरान गांव के बलबीर सिंह, कुलवंत और खेमचंद वहां आ धमके और उन्हें अपने खेत में पाईप जोडने से इंकार करने लगे। इसपर इनमें झगड़ा हो गया। सादा राम को अकेला देख उसकी पत्नी प्रीतो देवी (45), बेटा राजेश, देवरानी शकुंतला देवी और बचना राम मौके पर पहुंचे। बलबीर सिंह ने प्रीतो देवी को पकड़ लिया और कुलवंत, खेमचंद ने उसके सिर पर डंडों से प्रहार (Attack) कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। शोर सुनकर किशोरी लाल, पवन कुमार, अरुण व गुरसेवक हाथ में डंडे व तलवारें लेकर मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने उनके परिवार के लोगों को बुरी तरह से घायल (Injured) किया। गुरदयाल के हाथ, बचना राम के माथे और राजेश के सिर में व शकुंतला देवी को भी गंभीर चोटें आईं। घायलों को तुरंत बद्दी अस्तपाल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने प्रीतो देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group