-
Advertisement
India England ODI : सीरीज और आईपीएल से बाहर हो सकते हैं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर
नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड (India England ODI Series) के बीच अब 23 मार्च से वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। तीन मैचों की सीरीज के सभी मैच पुणे (Pune First ODI) में खेले जाएंगे। टेस्ट और टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। उधर, अब खबर आ रही है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। दरअसल इंग्लैड के कैप्टन इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के मुताबिक जोफ्रा आर्चर की कोहनी की चोट लगातार बिगड़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचली अंपायर वीरेंद्र शर्मा को इतना प्यार नहीं भेजा, जितनी एक मैच के लिए लानतें-मलानतें भेज दीं
ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जोफ्रा आर्चर तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला (ODI Series) और उसके बाद आईपीएल (IPL) से भी बाहर हो सकते हैं। आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की दाहिनी कोहनी में पहले से ही दर्द था। अब यह दर्ज और ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में इस खिलाड़ी का सुनिश्चित नहीं है कि 23 मार्च से पुणे में होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में जोफ्रा आर्चर भाग ले पाएंगे या नहीं। इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने शनिवार को आखिर टी20 मैच के बाद कहा कि अभी जोफ्रा आर्चर का वनडे में खेलना पक्का नहीं है। हमें उनकी स्थिति का आकलन करने के इंतजार करना होगा। इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने कहा कि आर्चर की चोट लगातार बिगड़ती जा रही है और उसका उपचार करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: #INDvEND भारत ने जीती टी20 सीरीज, 225 के पहाड़ टारगेट नहीं छू सके अंग्रेज
गौरतलब रहे ह कि आईपीएल भी नौ अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज के बाद आईपीएल शुरू होगा। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले इस तेज गेंदबाज का भारत के खिलाफ वनडे सीरीज ही नहीं आईपीएल में खेलना भी संदिग्ध हो गया है। मॉर्गन ने कहा कि अमूमन तेज गेंदबाजों (Fast Bowlers) को चोट लगती रहती है, निश्चित तौर पर जोफ्रा (Jofra Archer) की स्थिति अच्छी नहीं है और इसलिए मैं कह रहा हूं कि उसे निगरानी की जरूरत है। आपको बता दें कि आर्चर (Jofra Archer) कोहनी के दर्द के कारण ही चौथे और अंतिम टेस्ट मैच (Last Test Match) में नहीं खेल पाये थे। इसके बाद उन्होंने टी20 श्रृंखला (T20 Series) में वापसी की। आर्चर ने चौथे मैच में 33 रन देकर चार विकेट लेकर अपने करियर (Career) का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे मैच शेड्यूल
23 मार्च- पहला वनडे- पुणे- दोपहर 1:30 बजे
26 मार्च- दूसरा वनडे- पुणे- दोपहर 1:30 बजे
28 मार्च- तीसरा वनडे- पुणे- दोपहर 1:30 बजे