-
Advertisement
Himachal: बिजली बोर्ड में चालकों के लिए निकली भर्ती, अब इस दिन से करें आवेदन
शिमला। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (Himachal Pradesh State Electricity Board Limited) में चालक (Driver) के 50 पदों पर भर्ती होगी। यह पद दैनिक वेतन भोगी के आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए पहले 19 अप्रैल को ऑनलाइन (Online) आवेदन मांगें गए थे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई शाम पांच बजे तक रखी गई थी। अब ड्राइवरों के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 22 अप्रैल से उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 100 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, कब क्या करना होगा-जानने के लिए पढ़ें
बता दें कि इसमें 19 पद सामान्य अनारक्षित, 4 पद सामान्य ईएसएम, एक पद सामान्य स्पोर्ट्स के लिए रिवर्ज होगा। वहीं, एससी (SC) के लिए 9, एससी (बीपीएल /एएनटी) के लिए एक, एससी (ईएसएम) के लिए एक, एसटी अनारक्षित के लिए एक, एसटी ईएसम के लिए एक, ओबीसी (OBC) के लिए सात, ओबीसी (बीपीएल/एएनटी) के लिए एक, ओबीसी (ईएसएफ) के लिए एक और ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए चार पद आरक्षित होंगे। इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपये आवेदन फीस होगी। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस आदि के लिए सौ रुपये फीस निर्धारित की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group