-
Advertisement

Himachal : नकली कागजात लेकर हिमाचल में घुस रही थी पंजाब की बस, पंडोगा बैरियर पर पकड़ी
गगरेट। नकली कागजात (Fake Documents) के सहारे सवारियों से भरी पंजाब की एक बस हिमाचल (Himachal) में प्रवेश करने की फिराक में थी। बस को गगरेट में एक्साइज बैरियर पंडोगा में पकड़ लिया गया। चेक करने पर बस के कागजात नकली पाए गए। बताया जा रहा है कि यह बस होशियरपुर से पंडोगा होते हुए गगरेट (Gagret) और फिर चिंतपूर्णी के लिए जा रही थी। बस को चेकिंग के लिए पंडोगा के एक्साइज बेरियर पर रोका गया और चालक को दस्तावेज दिखाने को कहा गया। बताया जा रहा है कि चालक ने जो दस्तावेज़ प्रस्तुत किए उन पर स्थान गगरेट (Gagret) और मोहर पंडोगा बेरियर की लगी हुई थी। वास्तव में यह हिमाचल टैक्स (Tax) की रसीद थी, जिस पर 2,000 रुपये अंकित थे, उसके साथ ही 2 पेज़ की पैसेंजर लिस्ट भी संलग्न की गई थी।
यह भी पढ़ें: Himachal: बिना कागजात के स्पोर्ट्स गुड्स और बीड़ी ले जाने पर 14.45 लाख जुर्माना
इसके साथ एक टोल की लिस्ट भी थी जो कि पॉलिया टोल की थी, लेकिन इस पर 23 अप्रैल, 2021 की तारिख थी। एक्साइज बैरियर के अधिकारियों ने जब इन सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की तो पाया कि ये सब नकली तैयार किए गए हैं और जाली रसीद बनाकर हिमाचल में प्रवेश करना चाहते थे। इस बारे जब बस चालक (Bus Driver) से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह दस्तावेज उसे बस के मालिक ने दिए हैं। जिस पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने बस चालक और मालिक के खिलाफ थाना हरोली में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई। वहीं थाना हरोली में बस चालक दिलबाग सिंह पुत्र गुरवचन सिंह गांव बुंगा व बस मालिक सतिंदर उर्फ लाडी पुत्र जसवंत सिंह गांव पुरहीरां ज़िला होशियारपुर पंजाब के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group