-
Advertisement

पैरों में पहनिए दांतों वाले जूते-सैंडल, कैसे दिखते हैं यह देखें
दुनिया (World) में कई तरह के डिजाइन (Design) वाले जूते और फुटवियर (Footwear) आपने देखे होंगे। हर कोई हेयर स्टाइल (Hair Style) से लेकर नीचे पैरों तक सभी से अलग ही दिखना चाहता है। इसके लिए सभी अलग-अलग फुटवेयर और कपड़ों (Cloths) की खरीददारी करते हैं। इनमें कुछ केवल ब्रांड का ही इस्तेमाल करते हैं। जिनके पास पैसे नहीं होते हैं वे डुप्लीकेट सामान का इस्तेमाल करते हैं। अभी हम आपको एक ऐसे जूतों (Shoes)और सैंडल के बार में बताने जा रहे हैं जिन्हें देख कर आप हैरान रह जाएंगे। यह फुटवियर दांतों से बने हुए हैं। है ना थोड़ा सा अजीब। पर यह बिलकुल सत्य है।
यह भी पढ़ें: एक नहीं…145 कोर्स किए पास, कोरोना काल में इस शख्स ने किया कमाल
फैंटिच और यंग ने डिजाइन किए ये फुटवियर
फैंटिच और यंग (Fantich and Young) दूसरे डिजाइनरों से थोड़ा अलग हैं। इन दोनों डिजाइनरों (Designers) ने ऐसे जूते बनाए है, जिसमें दांतों (Teeth) का प्रयोग किया गया है। हालांकि अभी इन जूतों का सिर्फ कांसेप्ट डिजाइन ही तैयार किया गया है। फैंटिच और यंग द्वारा डिजाइन किए गए इन जूतों में करीब 1000 दातों का प्रयोग किया गया है। देखने में ये भले ही आपको थोड़े डरावने लगें, लेकिन इन जूतों के डिजाइन की चर्चा काफी हो रही है। कुछ लोग इसे सिर्फ ख्याली डिजाइन के रूप में देख रहे हैं तो डिजाइनरों की अलग सोच का नतीजा कह हैं। जो भी हो, लेकिन अगर आप इन जूतों पर पहली नजर डालेंगे तो ये आपको डरावने लगेंगे।
ब्लैक और रेड कलर में मिलेंगे फुटवियर
फिलहाल इन जूतों की सिर्फ कांसेप्ट डिजाइन बनाई गई है। जूतों को ब्लैक और रेड कलर (Black And Red Colour) कांसेप्ट में बनाया गया है। पहली बार देखने में इन जूतों का डिजाइन बेहद डरावना लगता है। इन जूतों को फैंटिच और यंग ने डिजाइन किया है। कई लोगों को इन जूतों की डिजाइन काफी खराब लगी उनका मानना है ये सिर्फ देखने के लिए ही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…