-
Advertisement
हिमाचलः अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियन को तीन साल की कठोर कारावास की सजा
नाहन। जिला सिरमौर (sirmour) मुख्यालय नाहन के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट डा. पार्थ जैन की अदालत ने अवैध रूप से भारत (India) में रह रहे एक नाइजीरियन व्यक्ति को 3 वर्ष का कठोर कारावास की सजा सुनाई है। सहायक जिला ने न्यायवादी आरके शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में पुलिस (Police) थाना सदर नाहन के तहत एक नाइजीरियन व्यक्ति को बिना वीजा के अवैध रूप से रहते हुए पकड़ा गया था। यह मामला नाहन पुलिस ने एक अन्य मामले की छानबीन करने के बाद दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी जान किंग्स्टन चिजियोके के पासपोर्ट वीजा (Visa) तथा उसके भारत में आने संबंधी सभी तथ्यों की बारीकी से छानबीन की।
यह भी पढ़ें:पूजा कक्ष में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले पंडित को 15 साल की जेल
2016 से रह रहा था अवैध रूप से
छानबीन के बाद पुलिस ने अदालत में चालान पेश किया। अदालत ने गवाहों व सबूतों के आधार पर जान किंग्स्टन चिजियोके निवासी उमुओकोरोकोरो नाइजीरिया (Nigeria) को विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत दोषी पाया। सभी पक्षों की सुनवाई के बाद विदेशी नागरिक को बिना वीजा के भारत में रहने का दोषी पाया गया। इस पर उसे अदालत (Court) ने तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। सहायक जिला न्यायवादी आरके शर्मा ने बताया कि जान किंग्स्टन चिजियोके वर्ष 2012 में नाइजीरिया से दिल्ली (Dehli) आया था। दिल्ली में वह 2012 से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर रहा था। वर्ष 2016 में उसका वीजा समाप्त हो गया है और उसने अपना वीजा नवीनीकृत नहीं करवाया था। जान किंग्स्टन चिजियोके (John Kingston Chijioke) 2016 से अवैध रूप से भारत में रह रहा था। जान किंग्स्टन चिजियोके जांच के दौरान कोई वैध दस्तावेज पुलिस व कोर्ट में पेश नहीं कर पाया। इसके बाद उसे अदालत ने कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में ट्रक चोरी कर भागा चोर, कंट्रोल खोने पर पेड़ से टक्कर, मौके से हुआ फरार
चलेट गांव से चोरी हुए ट्रक का नहीं लगा सुराग
गगरेट। उपमंडल गगरेट (Gagret) के चलेट गांव में चोरी हुए ट्रक का अभी पुलिस सुराग भी नहीं लगा पाई थी कि अब वाहन चोर (Thief) गिरोह ने घनारी गांव से एक ट्रक चोरी कर पुलिस को सांसत में डाल दिया है। बहरहाल गगरेट पुलिस ने मामला दर्ज कर सरगर्मी के साथ चोरी हुए ट्रक (Truck) के साथ वाहन चोर की तलाश आरंभ कर दी है। घनारी गांव के विशन दास के पास एक ट्रक है और वह खुद ड्राइवरी कर रोजी-रोटी कमाते हैं। करीब तीन माह बाद बिशन दास शुक्रवार ही गुवाहाटी से वापस ट्रक लेकर घर पहुंचे थे। उन्होंने रात को ट्रक घर के समीप पार्क किया और जब सुबह देखा तो ट्रक गायब था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल से चोरी फार्चुनर कार हरियाणा में मिली, पुलिस ने 21 दिन में 30 कैमरों की मदद से ढूंढी
इसकी सूचना तत्काल गगरेट पुलिस (Gagret Police) को दी गई। जिस पर मौका पर पहुंची पुलिस ने पड़ातल शुरू की और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV) की फुटेज खंगाली तो पता चला कि वाहन चोर ट्रक को लेकर ऊना की ओर फरार हुआ है। इसके बाद पुलिस ने कड़ी दर कड़ी जोडऩी शुरू कर दी। पुलिस को शक है कि दुलैहड़ में ट्रक चोरी कर कुठेड़ा जसवालां में ट्रक को पेड़ में दे मारने वाले वाहन चोर का ही इस चोरी में भी हाथ हो सकता है। पुलिस ने इसी दिशा में ही अपनी जांच को आगे बढ़ा दिया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर वाहन चोर की तलाश आरंभ कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…