-
Advertisement

शख्स पिछले 6 साल से पी रहा खुद का यूरिन, किया ज्यादा जवान दिखने का दावा
अक्सर आपने सुना होगा लोग खुद को हेल्थी रखने के लिए कई तरह की चीजें करते हैं। बात अगर त्वचा के निखार की हो तो सुंदर दिखने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, एक शख्स ऐसा भी है जो सुंदर और जवान दिखने के लिए खुद का यूरिन पीता है। शख्स ने दावा किया है कि यूरिन पीने से उसे डिप्रेशन की समस्या से निजात मिला है।
यह भी पढ़ें- पति को सुबह-सुबह पत्नी की हेल्प करना पड़ा महंगा, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन स्थित हैम्पशायर के फार्नबोरफ (Farnborough, Hampshire) में रहने वाला 33 वर्षीय हैरी मेटाडीन रोजाना 200एमएल एज्ड यूरिन यानी कुछ हफ्ते या एक महीने पुराना पेशाब पीता है। हैरी का कहना है कि शुरुआत में उसे इसका स्वाद बहुत खराब लगता था, लेकिन अब उसे ये पसंद आने लगा है। हैरी का कहना है कि वह पहले से ज्यादा स्वस्थ, खुश और सुंदर महसूस करता है। हैरी का दावा है कि एजड यूरिन से उन्होंने डिप्रेशन को भी ठीक कर लिया। हैरी का कहना है कि वह पिछले 6 साल से खुद का यूरिन पी रहा है। उसका दावा है कि यूरिन के एंटी-एजिंग गुणों के कारण बॉडी मॉइस्चराइजर रहती है।
इंस्टाग्राम में हैरी मेटाडीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @holistichealthwithharry पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उनकी डायरी में एक मैसेज लिखकर डांट लगाई थी। हैरी के पिता ने लिखा, खुद का पेशाब पीना बंद करो। तुम बदबूदार हो। आम इंसानों की तरह तुम भी पेशाब के लिए टॉयलेट का यूज करो। हैरी ने पॉवर ऑफ एज्ड यूरिन थेरेपी पर दो किताबें भी लिखी हैं। हैरी चाहते हैं कि इसके उपचार क्षमताओं के बारे में लोग खुले मन से जानें।