-
Advertisement
Miss Universe:मेक्सिको की एंड्रिया मेजा को खिताब-भारत की एडलिन ने टाॅप-5 में बनाई थी जगह
मेक्सिको की एंड्रिया मेजा मिस यूनिवर्स (Miss Universe) चुन ली गई हैं। उनका मुकाबला ब्राजील की जूलिया गामा से हुआ। मिस यूनिवर्स की 69वीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान विजेता एंड्रिया को पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी तुंजी ने ताज पहनाया। प्रतियोगिता में भारत की तरफ से ताज की दावेदारी कर रही 22 वर्षीय एडलिन कैस्टेलिनो (22-year-old Adaline Castellino) ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई थी,पर रेस से बाहर हो गई। समारोह का ग्रैंड फिनाले फ्लोरिडा के सेमिनोल हार्ड रॉक होटल एंड कसीनो में आयोजित हुआ।
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की वो घड़ी जिसमें 9 से पहले बजते हैं 10-लोग इसलिए करते हैं इसका इस्तेमाल
The new Miss Universe is Mexico!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/Mmb6l7tK8I
— Miss Universe (@MissUniverse) May 17, 2021
अंतिम राउंड में एंड्रिया मेजा (Andrea Meza) से सवाल किया गया कि अगर आप देश की नेता होतीं तो कोरोना जैसी महामारी से कैसे निपटती, इसके जवाब में एंड्रिया ने कहा कि, मेरा मानना है कि ऐसी कठिन परिस्थिति को संभालने का कोई एकदम सटीक तरीका नहीं है। हालांकि, मैंने स्थिति बिगड़ने से पहले ही लॉकडाउन लगा दिया होता जिससे लोगों की जिंदगी बर्बाद नहीं होती। हम लोगों की जिंदगी इस तरह से बिखरते नहीं देख सकते और इसलिए मैंने शुरुआत से ही स्थिति को संभालने की कोशिश की होती।
FINAL STATEMENT: Mexico. #MISSUNIVERSE
LIVE on @FYI from @hardrockholly in #HollywoodFL pic.twitter.com/qf6luSGY15
— Miss Universe (@MissUniverse) May 17, 2021
एंड्रिया मेजा ने ब्यूटी स्टैंडर्ड के बारे में बात करते हुए कहा कि हम ऐसे समाज में रह रहे हैं जहां ज्यादा से ज्यादा आधुनिकता आ रही है। हम समाज के रूप में जितने आगे बढ़े हैं हमारी रुढ़िवादिता भी इसके साथ बढ़ गई है। आज के समय में खूबसूरती का मतलब सिर्फ लुक से है। मेरे लिए खूबसूरत होने का मतलब सिर्फ आत्मा से नहीं बल्कि दिल से खूबसूरत होना है। इससे पहले वर्ष 2019 में दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी तुंजी (South Africa’s Jojibini Tunji) मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली पहली अश्वेत महिला बनी थी। मिस यूनिवर्स की 69वीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अभिनेत्री व (Lara Dutta) पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता, एंटोनियो पेरेसिल्ड, आशा भट, नरेश कुकरेजा, निखिल मेहरा, शिवन भाटिया, अभिनेत्री यामी गौतम अभिनेता आदित्य रॉय कपूर व अनिल कपूर शामिल थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group