-
Advertisement
Corona Vaccine लगवाने के बाद युवक में आया ऐसा जोश, तेज रफ्तार ट्रेन को पैर से मारा धक्का
एक तरफ देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) का काम तेजी से चल रहा है वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामलों ने भी रफ्तार पकड़ ली है। देश के कुछ राज्यों में तो हालात काफी खराब होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र जैसे राज्यों में तो फिर से लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है। इसी बीच बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने माहौल को हल्का करने की कोशिश में एक फनी वीडियो लोगों के साथ शेयर किया है। वीडियो काफी मजेदार है और तेजी से वायरल हो रहा है। हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘क्यों लोग टीके की दूसरी खुराक के बाद भी कोविड पॉजिटिव हो रहे हैं’…।
यह भी पढ़ें: कद-काठी पर भारी हरविंदर का हौसला, एडवोकेट बन बंद की ताने मारने वालों की बोलती
Why people are getting Covid even after 2nd dose of vaccine… pic.twitter.com/XkVeYBmTB6
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 2, 2021
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रेन ( Train) बड़ी तेज रफ्तार (High speed) में आ रही है तभी पटरी पर ट्रेन के सामने आकर एक शख्स नाचने लगता है। जैसे ही ट्रेन उसके नजदीक आती है वो ट्रेन को पैर से धक्का मारकर पीछे की ओर धकेल देता है। हालांकि ये तो सभी जानते ही हैं कि ये वीडियो एडिट किया गया है लेकिन फिर भी लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रह हैं। आप नजर डालिए लोगों के कमेंट्स पर …
यह भी पढ़ें: बिना मास्क पहने समुद्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे युवक, पुलिस ने करवाई “मुर्गा वॉक”
Wow, what a spectacular moment ,each and every member should be vaccined to get power pack energy😇😇😇💯💯💯💯💯💯😇😇😇😇👍👍👍 pic.twitter.com/xhrLkrQZr5
— Lak (@Lak22589515) April 2, 2021
Human race will become Rajni the Gajni after taking the vaccine and turn into a universal soldier 😂😉😂😉😂😉😉 …..
— retailindetailforu (@retailindetail1) April 2, 2021
Wah 👌💕🙌Getting vaccinated protects you & the people around you. You're much less likely to get sick from Covid & to spread the virus once you're fully vaccinated.Vaccination primes your immune system to fend off the virus.
— Manoj K Jha aka Manu 😷 (@manojgjha) April 2, 2021
Warning:: this is only indicative , pls don’t try after taking second vaccine 😁😁😁🙏
— CA.Rakesh Ostwal (@CaostwalRakesh) April 3, 2021