-
Advertisement
कोरोना संकट के बीच 80 करोड़ लोगों को दो माह का राशन मुफ्त देगी केंद्र सरकार
नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Corona Crisis) की मार झेल रहे देश के मजदूर व गरीब वर्ग के लिए केंद्र सरकार (Central govt) ने बड़ा राहत भरा फैसला लिया है। सरकार मई व जून माह के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के तहत पांच किलो अनाज फ्री मुहैया करवाएगी। इस काम के लिए सरकार की ओर से 26 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस समय देश राज्य कोरोना के संकट से जूझ रहा है। कई राज्यों में हालत बहुत खराब है। कई राज्य सरकारों ने कई पाबंदियां भी लगा रखी है। इस का असर आम आदमी पर ना पड़े इसके लिए केंद्र सरकार ने ये कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें: कोविड-19 के इलाज में आने वाले खर्च से ना हों परेशान – ये है आसान रास्ता
वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi)ने इस योजना की शुरुआत की थी। लॉकडाउन के कारण जब सभी मजदूर अपने-अपने घरों को लौट रहे थे तो उन्हें कोई परेशानी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार ने यह योजना शुरू की थी। इस येजना के पीठ सरकार का मकसद था कि कोरोना जैसे संकट काल में गरीब मजदूर को दो वक्त की रोटी मिले और उसे भूखा ना रहना पड़े। केंद्र सरकार की ओर से 80 करोड़ लोगों को राशन भी दिया गया था।
देश में इस समय रोज कोरोना के रिकार्ड मामले सामने आ रहे है। अधिकांश राज्यों ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए नाइट कर्फ्यू लगा रखा है। कई राज्यों से मजदूर पलायन कर रहे हैं। उनमें यह डर है कि पिछले वर्ष की तरह लॉकडाउन ना लगे। दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने को कहा है। इसी उद्देश्य से सरकार ने दो माह का राशन मुफ्त देने की घोषणा की है। निर्धन परिवारों को निःशुल्क अनाज देने का निर्णय सराहनीयः जय राम ठाकुर
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’’ के अंतर्गत देश के निर्धन परिवारों को आगामी मई और जून माह के लिए 5-5 किलो अनाज निशुल्क वितरित करने का सराहनीय निर्णय लिया है।
इस निर्णय से 80 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित होंगे। pic.twitter.com/4k6mVB4LYm
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) April 23, 2021
हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश के निर्धन परिवारों को आगामी मई और जून माह के लिए निःशुल्क पांच-पांच किलो अनाज वितरित करने के निर्णय के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का यह सराहनीय निर्णय है जिससे प्रदेश के निर्धन परिवार भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संकट में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर वर्ग को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्राप्त हो रही है।