-
Advertisement
स्कूटी पर जा रहे थे दो युवक, छानबीन की तो पुलिस के उड़ गए होश-देखें वीडियो
ऊना। गगरेट पुलिस (Gagret Police) को नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के दौरान नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस टीम ने नाकेबंदी के दौरान स्कूटी सवार दो युवकों से 1 किलो 412 ग्राम चरस (Chars) बरामद की है। पुलिस को ये सफलता उस समय मिली जब यातायात चेकिंग के लिए पुलिस ने एक स्कूटी (Scooty) को रोका तो स्कूटी सवार घबरा गए। जिस पर पुलिस ने जब गहनता से स्कूटी की तलाशी तो उसमें से चरस की बड़ी खेप बरामद हुई।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः पुलिस ने चंबा-साहो मार्ग पर चरस के साथ पकड़ा एक शख्स
पुलिस ने स्कूटी सवार बलबिंद्र सिंह निवासी बंजर बाग होशियारपुर व विजय कुमार निवासी पंजावर, लेकिन वर्तमान में होशियारपुर में रह रहा है को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है व मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी प्रवीण धीमान (ASP Praveen Dhiman) ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है । नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।