-
Advertisement
जयराम बोले- पेन डाउन स्ट्राइक समाप्त करें Doctor, मिल बैठकर निकालेंगे रास्ता
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने प्रदेश के डॉक्टरों (Doctors) से आह्वान किया है कि वे अपनी पेन डाउन स्ट्राइक (Pen Down Strike) को समाप्त करें। उनकी जो भी मांग है वो सरकार तक पहुंच चुकी है और उसका मिल बैठकर कोई ना कोई रास्ता निकाला जाएगा। यह बात उन्होंने आज अपने गृह क्षेत्र सराज के थुनाग में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। इससे पहले उन्होंने डॉक्टर-डे पर प्रदेश भर के डॉक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से बातचीत भी की। जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना (Corona) की स्थिति में प्रदेश के डॉक्टरों ने अपनी बेहतरीन सेवाएं दी हैं, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में लोगों को डॉक्टरों की सेवाओं की जरूरत है। डॉक्टरों की जो भी मांग है वो सरकार तक पहुंच चुकी है और इस पर मिल बैठकर कोई ना कोई रास्ता निकाला जाएगा। अभी तक पंजाब पे कमीशन (Punjab Pay Commission) की रिपोर्ट आना बाकी है। उसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि इससे लाभ होगा या हानि। उन्होंने डॉक्टरों से पेन डाउन स्ट्राइक पर ना जाने का आह्वान भी किया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा सचिवालय में की गई पदोन्नति, जानने को पढ़ें खबर
वहीं, सीएम ने प्रदेश में आने वाले पर्यटकों (Tourists) से अनुरोध किया है कि वे कोविड (Covid) के नियमों का पालन करें और होटल संचालकों (Hotel Operators) से भी इस ओर विशेष ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पर्यटन प्रदेश का मुख्य कारोबार है, जो लंबे समय से प्रभावित था। अब पर्यटकों के आने से इस वर्ग को राहत मिली है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पर्यटक हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में परिवार संग आएं और आनंद उठाएं, लेकिन कोविड नियमों का पालन जरूर करें। इससे पहले जयराम ठाकुर ने सराज क्षेत्र के लिए करोड़ों की सौगातें भी दीं। उन्होंने कहा कि वे सराज के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और उसी के तहत यहां के विकास का दायित्व उन्हीं पर है। जब वे पहली बार विधायक (MLA) बने थे तो 16-17 पंचायतें ही सड़क सुविधा से जुड़ी हुई थीं, जबकि आज 77 पंचायतें सड़क सुविधा से जुड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सराज के विकास के लिए जो भी बन पाएगा वो किया जाएगा। उन्होंने सराज मंडल बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और संगठन की मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया। वहीं, उन्होंने सराज के चुने हुए पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की। बाद में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की जानकारी ली और जनसमयाएं भी सुनीं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group