-
Advertisement
नगर निगम चुनावः वर्किंग मोड में #Congress, की ये नियुक्तियां- फीडबैक भी शुरू
शिमला। हिमाचल नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Election) को लेकर वर्किंग मोड में आ गई है। पार्टी पर्यवेक्षक (Party Supervisor) और वार्ड प्रभारी आदि की नियुक्तियां कर दी हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू (MLA Sukhwinder Singh Sukhu), पूर्व विधायक कुलदीप कुमार, चंद्र कुमार व राजेश धर्माणी को धर्मशाला नगर निगम चुनाव में पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्ति किया है, जो इस सारी चुनाव प्रक्रिया को देखेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने धर्मशाला नगर निगम चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों को वार्ड वाइज प्रभारी व सह प्रभारियों का दायित्व भी सौंप दिया है। कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां बताया कि वार्ड नंबर 1 फरेसटगंज का प्रभारी केवल सिंह पठानियां, सह प्रभारी शगुम मनकोटिया, वार्ड नबंर 2 भागसूनाग का प्रभारी पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल, सह प्रभारी रमेश रॉव व निशा चौधरी, वार्ड नंबर 3 मैक्लोडगंज (McLeodganj) का प्रभारी सुरेंद्र मनकोटिया और सह प्रभारी विजय कवंर को बनाया गया है। वार्ड नंबर 4 कश्मीर हाउस के प्रभारी का दायित्व पूर्व विधायक अजय महाजन, सह प्रभारी का सुशांत कपरेट, वार्ड नंबर 5 खजांची मोहल्ला का प्रभारी पूर्व विधायक कुलदीप पठानियां, सह प्रभारी का सुशीला थापा और वार्ड नंबर 6 कोतवाली बाजार का प्रभारी नीरज नैयर व सह प्रभारी का राज कुमार अग्रवाल व बलविंदर बबलो संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: नगर निगम सोलन के लिए BJP का संकल्प पत्र जारी, पूरा करने का वादा
वार्ड नंबर 7 सचिवालय का प्रभारी सरोज शर्मा व दिलदार अली भट्ट, सह प्रभारी बबीता ओबरॉय, वार्ड नंबर 8 खेल परिसर का प्रभारी पूर्व विधायक कुलदीप कुमार, सह प्रभारी विक्रम चौधरी व देवेन भट्ट, वार्ड नंबर 9 सकोह का कर्ण पठानियां, सह प्रभारी विक्रम चौधरी व देवेन भट्ट, वार्ड नंबर 10 श्यामनगर का अजय वर्मा, सह प्रभारी राजेश शर्मा राजा व विजय कवंर का नियुक्त किया गया है। वार्ड नंबर 11 राम नगर का प्रभारी विधायक पवन काज़ल, सह प्रभारी सुनील बलौरिया व जितेंद्र बलौरिया, वार्ड नंबर 12 बड़ोल का प्रभारी मनभरी देवी, सह प्रभारी नीना ठाकुर, वार्ड नंबर 13 दाड़ी का प्रभारी विधायक पवन काज़ल व कुलदीप पठानिया, सह प्रभारी विजय कंवर, वार्ड नंबर 14 कंड का प्रभारी कमल किशोर, सह प्रभारी सरिता सैनी, वार्ड नंबर 15 खनियारा का प्रभारी सतपाल रायजादा और सह प्रभारी रितिक शर्मा, वार्ड नंबर 16 सिद्धपुर का प्रभारी यादवेंद्र गोमा व डॉ.गुलशन कुमार, सह प्रभारी राजेंद्र शर्मा और वार्ड नंबर 17 सिद्धबाड़ी का प्रभारी विक्रम शर्मा, सह प्रभारी रीना पठानिया को बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: #Mandi नगर निगम के लिए Congress ने इन्हें सौंपी वार्डों की जिम्मेदारी
नगर निगम पालमपुर के लिए इनको किया तैनात
अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य व प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने पूर्व विधायक कौल सिंह ठाकुर (Former MLA Kaul Singh Thakur), विधायक रामलाल ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल व जगत सिंह नेगी को पालमपुर नगर निगम (Palampur Nagar Nigam) के लिए पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्ति किया है, जो पूरी चुनाव प्रक्रिया को देखेंगे। वार्ड नंबर 1 लोहाना का प्रभारी पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, सह प्रभारी रविंद्र कुमार बिट्टू, वार्ड नंबर 2 पालमपुर ऊपर का प्रभारी पूर्व विधायक अनिता वर्मा, सह प्रभारी सुनील शर्मा व रविंद्र कुमार बिट्टू, वार्ड नंबर 3 पालमपुर खास का पूर्व विधायक ठाकुर सिंह भरमौरी (Former MLA Thakur Singh Bharmouri), सह प्रभारी रिशव पांडव व अमन ठाकुर, वार्ड नंबर 4 आइमा का प्रभारी पूर्व विधायक जगजीवन पाल, सह प्रभारी नीलम कौंडल, वार्ड नंबर 5 सुघर का प्रभारी ब्रिज मोहन सौनी, सह प्रभारी जितेंद्र चंदेल व राजेंद्र कॉल, वार्ड नंबर 6 घुघर खिलडु का प्रभारी राजेश पराशर, सह प्रभारी बलविंदर बबलो को बनाया गया है।वार्ड नंबर 7 बिंद्रावन का प्रभारी जगदीश सपेहिया, सह प्रभारी बाल कृष्ण चौधरी, वार्ड नंबर 8 खयालात का प्रभारी पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, सह प्रभारी विवेक कुमार व अशोक कुमार, वार्ड नंबर 9 चौकी का प्रभारी पूर्व विधायक किशोरी लाल, सह प्रभारी विवेक कुमार व अंकुश राणा, वार्ड नंबर 10 मरांडा का प्रभारी सुमन वर्मा, सह प्रभारी बलविंदर बबलो व अमित कटोच, वार्ड नंबर 11 राजपुर का प्रभारी पूर्व विधायक डॉ. वीरू राम किशोर, सह प्रभारी सुनील बलौरिया, वार्ड नंबर 12 घुघर टांडा का प्रभारी महेश्वर चौहान, सह प्रभारी डॉ. मदन दीक्षित, वार्ड नंबर 13 टांडा का प्रभारी राजेंद्र ज़ार, सह प्रभारी रीता गुलेरिया व सुनील बलौरिया, वार्ड नंबर 14 बनूरी का प्रभारी डॉ. राकेश धरवाल सह प्रभारी अमित भरमौरी व पुनीत राजटा और वार्ड नंबर 15 होल्टा का प्रभारी पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज, सह प्रभारी अमित भरमौरी को नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनावः 62 ने लिए नामांकन वापस, अब 270 चुनावी रण में
सोलन में समन्वय समिति का गठन
अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने सोलन नगर निगम (Solan Nagar Nigam) के पर्यवेक्षक राजेंद्र राणा की सिफारिश की मंजूरी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सोलन नगर निगम चुनाव को समन्वय समिति का गठन कर दिया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू मानी गई है। आठ सदस्यीय इस समन्वय समिति में सुरेंद्र सेठी, राहुल ठाकुर, अरुण शर्मा, सोलन जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार, कुशल जेठी, विनय शर्मा, सुभाष वरमाणी व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोलन संजीव ठाकुर को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त अरविंद गुप्ता को इस समन्वय समिति का सचिव बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Bindal का वार- किस नीति, नेता और नियत की बात कर रहे कुलदीप राठौर
वॉर रूम के पदाधिकारियों से बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में चार नगर निगम चुनाव के लिए स्थापित किए गए वॉर रूम के पदाधिकारियों से बैठक में चुनाव से संबंधित काम काज का पूरा फीडबैक लिया। उन्होंने वॉर रूम के पदाधिकारियों से फील्ड में तैनात पार्टी पदाधिकारियों से पूरे तालमेल के साथ कार्य करने को कहा। राठौर ने कहा कि उन्होंने सोलन नगर निगम का अपना दौरा पूरा कर लिया है और अब मंडी, पालमपुर व धर्मशाला के दौरे पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन चुनाव में कांग्रेस (Congress) का मुकाबला बीजेपी सरकार (BJP Govt) से है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देना होगा।