-
Advertisement
18 से 44 के लिए कोरोना टीके का बुकिंग टाइम फिक्स हुआ, आधे घंटे का समय मिलेगा
शिमला। हिमाचल में 17 मई से 18 से 14 आयुवर्ग के लिए कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) शुरू हो गई है। हालांकि हिमाचल सरकार अभी सप्ताह में केवल दो दिन ही कोरोना का टीका 18 से 44 आयुवर्ग को लगा रही है। इस पर भी कोरोना टीकाकरण ( Vaccination) करने के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन के साथ ही स्लॉट भी बुक करना होता है। उधर, सरकार से लगातार सवाल पूछे जा रहे थे कि कोविन पोर्टल पर अपना टीकाकरण (Covid Vaccination Booking Timing) स्लॉट बुक करने के का टाइम फिक्स किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइन, पॉजिटिव होने के कितने दिन बाद लगेगा टीका, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
आखिरकर हिमाचल सरकार (Himachal Govt.) ने इसके लिए समय तय कर लिया है। लगातार लोगों की ओर से मिल रही शिकायतों के बाद टीकाकरण का स्लॉट बुक करने के टाइम फिक्स (Time Fix) किया गया है। अब राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी हुआ है कि 22, 25 और 29 मई को सभी जिले दोपहर बाद ढाई बजे कोविन पोर्टल पर अपने सेशन पब्लिश करें। यानी 18-44 आयु वर्ग वालों के वैक्सीनेशन के लिए तय दिनों (सोमवार और गुरुवार) से दो दिन पहले। इसलिए आप अगर अपना पंजीकरण (Registration) करवाना चाहते हैं तो इन तारीखों को ढाई बजे से पहले ही तैयार होकर बैठ जाएं। ढाई से तीन बजे तक पोर्टल खुलेंगे लेकिन चंद सेकेंडों में ही स्लॉट बुक होने की आशंका है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group