- Advertisement -
सोलन। पर्यटक स्थल बड़ोग में एक कोठी मालिक के मेहमानों के साथ आए कुक और चालक ( Driver and Cook)की कच्चे कोयले की अंगीठी से गैस लगने से मौत ( Death) हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की आगामी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सोलन के बड़ोग ( Barog of Solan)स्थित दिल्ली निवासी अरुण सराफ की कोठी में उनके मेहमान( Guest) आए हुए थे। उनके साथ चालक और कुक भी थे। ये दोनों 30 दिसंबर की रात को सर्वेंट क्वार्टर में सोने गए। वहां पर दोनों ने कच्चे कोयले की जलाई और उसे भी कमरे में ही रख दिया। 31 दिसंबर को जब वह दोनों दोपहर तक कमरे से बाहर ही नहीं निकले, तो उनके मालिक ने कमरे में जाकर देखा। दोनों व्यक्ति बेसुध अवस्था मे पड़े हुए थे और उनकी मौत हो चुकी थी। मालिक ने इस घटना की सूचना पुलिस चौकी डगशाई को दी। पुलिस को सूचना मिलते ही तुरन्त मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाही में जुट गई। मृतक की पहचान 37 वर्षीय और 35 वर्षीय लाल चंद दिल्ली निवासी के रूप में हुई है।डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने भी मौके का जायजा लिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि बड़ोग में आपने मलिक के साए आए दो व्यक्तियों की अंगीठी की गैस लगने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
- Advertisement -