-
Advertisement
बड़ी खबर: हिमाचल की दो फीसदी आबादी कोरोना वायरस की चपेट में
देश के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)में भी रफ्तार तेज हो गई है। हर रोज हिमाचल में चार हजार से अधिक लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। अब तक प्रदेश की करीब दो प्रतिशत आबादी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है। वहीं दो प्रतिशत में से डेढ़ फीसदी मरीजों ने इस महमारी से जंग जीत ली है। वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानें तो हिमाचल में करीब 68.6 लाख की आबादी में से एक लाख 35 हजार से ज्यादा लोग कोराना वायरस (Corona Virus) से ग्रसित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल सहित इन राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, क्या कहती है रिपोर्ट यहां पढ़े
वहीं 99 हजार के अधिक लोग इस वायरस को मात देने में सफल भी रहे हैं। इसके साथ ही 1.35 लाख संक्रमित मरीजों में से 1925 की मौत दर्ज की गई है, यानी 1.40 प्रतिशत मरीज इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं। वहीं 25 प्रतिशत संक्रमित मरीज (Infected Patients) अभी भी वायरस से जंग लड़ रहे हैं। अगर बात कोरोना टेस्टिंग की करें तो प्रदेश में अभी तक 16.5 लाख लोगों की जांच की जा चुकी हैए जिसमें से 1.35 लाख लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यानी हर 100 लोगों में से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट के बीच मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता (CMO Kangra Dr. Gurdarshan Gupta) के मुताबिक बहुत से लोग कोरोना के लक्षण बुखारए खांसी, जुकाम, सिर दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने को नजरअंदाज करते हुए नीम-हकीमों से परामर्श लेते हैं और मेडिकल स्टोर से दवाई ले लेते हैं। इसके उपरांत तबीयत बिगडने पर ये लोग अस्पताल आते हैं, जिसकी वजह से बिगड़ी हुई बीमारी वाले लोगों को बचाना मुश्किल हो जाता है। उनका कहना है कि इन लक्षणों को ना छुपाए और अस्पताल जाकर परामर्श लें व टेस्ट करवाएं।
जिला मामले स्वस्थ एक्टिव मृत्यु
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group