-
Advertisement
किन्नौर हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख, घायलों को 50 हजार
शिमला। हिमाचल के किन्नौर (kinnaur) जिला के सांगला-बटसेरी रोड पर पहाड़ी दरकने से 9 पर्यटकों की मौत हुई है। इस दर्दनाक हादसे में दो पर्यटक व एक स्थानीय निवासी घायल हुआ है। इस हादसे ने एक बार फिर से पूरे हिमाचल को झकझोर कर रख दिया है। सीएम जयराम ठाकुर, (CM Jai Ram Thakur) पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस हादसे में नौ लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से हादसे में जान गवाने वालों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के किन्नौर में पहाड़ से बरसी मौत, 9 पर्यटकों की गई जान-तीन घायल
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 25, 2021
बता दें कि रविवार दोपहर हिमाचल के किन्नौर जिला में अचानक से भारी भूस्खलन हुआ। यह भूस्खलन (Landslide) सांगला-बटसेरी रोड पर पहाड़ी दरकने से हुआ था। पहाड़ी दरकने से बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ पहुंचे। इन पत्थरों की चपेट में सांगला-बटसेरी रोड पर एक पर्यटक वाहन (Tourist Vehicle) आ गया। पर्यटकों (Tourist) से भरी ट्रेवलर में 11 लोग सवार थे। हादसे में 8 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। दो पर्य़टक और एक स्थानीय व्यक्ति भी इस हादसे में घायल हुआ है। बटसेरी में पहाड़ी दरकने से बड़े-बड़े पत्थरों के गिरने से बास्पा नदी (Baspa River) पर बना करोड़ों का पुल भी टूट गया है।
It is extremely unfortunate to hear about the loss of lives in the landslide in Himachal Pradesh’s Kinnaur district.
My sincere condolences to the families affected in this tragic incident.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 25, 2021
इनकी हुई मौत
हादसे में दम तोड़ने वालों में चार राजस्थान, दो छतीसगढ़, एक-एक बेस्ट दिल्ली और महाराष्ट्र से हैं। घायलों में एक बेस्ट दिल्ली, एक मोहाली पंजाब और एक बटसेरी निवासी है। हादसे में जान गंवाने वालों में तीन युवतियां और एक महिला शामिल है। वहीं, चार युवकों और दो व्यक्तियों ने भी दम तोड़ा है। हादसे में पतीक्षा सुनिल पटेल (27) पुत्री सुनिल पटेल महाराष्ट्र, दीपा शर्मा (34) निवासी जयपुर, अमोग (27) निवासी छतीसगढ़, चालक उमरब सिंह (42) निवासी बेस्ट दिल्ली, कुमार उल्लास (37), अनुराग बियानी (31) निवासी राजस्थान, माया देवी (55) निवासी राजस्थान, रीचा बियानी (25) निवासी राजस्थान और सतीश (34) निवासी छतीसगढ़ की मृत्यु हुई है। शिरिल ओबराय (39) साल निवासी दिल्ली, नवीन भारद्वाज (37) साल निवासी मोहाली पंजाब और रंजीत सिंह बटसेरी सांगला किन्नौर हादसे में घायल हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…