-
Advertisement
किसानों को मिलेगा 3 लाख रुपए का फायदा, बस बनवाना होगा ये कार्ड
देश के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पशुपालन करने वाले किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से पूरे 3 लाख रुपए का फायदा दिया जाएगा। दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के अलावा पशुपालन करने वाले किसानों को सरकार की तरफ से क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दी जाती है।
ये भी पढ़ें-किसानों की आमदनी में होगा इजाफा, गोबर खरीदेगी ये कंपनी
बता दें कि सरकार की तरफ से जो भी किसान गाय, भैंस, बकरी, मछली पालन जैसे कार्यों में लगे हुए हैं उन सभी किसानों को ये कार्ड दिया जा रहा है। इस कार्ड को पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) का नाम दिया गया है। केंद्र सरकार का कहना है कि इस स्कीम के तहत वे केंद्र और राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देना चाहती है।
गौरतलब है कि पहले जहां पशुपालकों को लोन के लिए बैंक से अप्लाई करना होता था। वहीं, अब पशु किसान क्रडिट कार्ड के तहत उनको जरूरत पड़ने पर आसानी से लोन मिल जाता है। पीएम किसान योजना का फायदा लेने वाले किसान भी इस कार्ड की सुविधा ले सकते हैं। किसान अपने नजदीकी किसी भी सीएससी केंद्र में जाकर ये कार्ड बनवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-मोदी कैबिनेट का बड़ा ऐलान, किसानों को लोन पर ब्याज में मिलेगी 1.5 प्रतिशत की छूट
चाहिए होंगे ये दस्तावेज
किसान पशु क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, पैनकार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और किसान की भूमि का विवरण की जरूरत होगी।
इतनी मिलेगी सब्सिडी
बता दें कि पुशपालकों को पुश किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए अधिकतम 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इस लोन पर बैंक की ओर से 7 फीसदी की दर से ब्याज लिया जाएगा। ये लोग किसान को एक साल एक अंदर चुकाना होता है। हालांकि, इसमें केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से पशुपालकों को सब्सिडी भी दी जाएगी।