-
Advertisement
Himachal : रसोई में रखा गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, जाने पूरा मामला
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में एक घर में आग (Fire) भड़क गई। यह आग रसोई में रखे गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) फटने से भड़की थी। हादसा जिला मंडी के जोगेंद्रनगर में जल शक्ति विभाग के डोहग स्थित स्टोर के पास ही एक रिहायशी मकान में हुआ। इस आग्जनी में पीड़ित परिवार को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि समय रहते दमकल विभाग (Fire bridge department) की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया, अन्यथा आसपास के घर भी इसकी चपेट में आ सकते थे। मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के प्रभारी शेर सिंह सकलानी ने बताया जल शक्ति विभाग (jal Shakti Department) के स्टोर के पास एक घर में आग लगी थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में भीषण अग्निकांड,6 मकान जलकर राख-बुजुर्ग महिला की जलकर मौत
जिसे दमकल विभाग ने समय रहते बुझा दिया है। वहीं, मकान (House) मालिक श्रवण कुमार के अनुसार रसोइ में रखे गैस सिलेंडर ने अचानक से आग पकड़ ली और उसके बाद वह फट (Blast) गया। जिससे घर का काफी सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग की इस घटना से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि आग का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण इक्ट्टे हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने कुछ ही समय में रौद्र रूप धारण कर लिया, जिसके बाद दमकल विभाग को मौके पर बुलाया गया। दमकल टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया और साथ लगते घरों और जल शक्ति विभाग के स्टोर को चपेट में आने से बचा लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group