-
Advertisement
हिमाचल घूम कर लौट रहे पर्यटकों की गाड़ी नहर में समाई, पांच की मौत; दो लापता
रूपनगर। हिमाचल के रोहतांग (Rohtang) घूम कर लौट रहे एक परिवार की गाड़ी नहर में समा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए। जिनकी तलाश की जा रही है। यह हादसा पंजाब (Punjab) के रोपड़ में हुआ है। यहां अहमदपुर भाखड़ा नहर (Bhakra Canal) के पुल पर एक बस ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। कार में दो परिवार के सात लोग सवार थे, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे पानी में बह गए हैं।
यह भी पढ़ें: शिमला युग हत्याकांड मामले में फांसी की सजा पर क्या आया बड़ा फैसला, जानें यहां…..
यह भी पढ़ें: Breaking: मंत्री बिक्रम ठाकुर ने किया उद्योगों का औचक निरीक्षण, दस्तावेज जांचे; सैंपल भी भरे
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान (Rajasthan) के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर ठीकरिया बाउड़ी गांव के सतीश पूनिया अपने साले राजेश के परिवार के साथ हिमाचल के रोहतांग घूमने आए थे। आज वापस लौटते समय सुबह करीब 10 बजे रोपड़ में यह हादसा (Accident) हो गया। हादसे में कार में सवार सतीश पूनियाए उनकी पत्नी सरिता पूनिया और उनके बेटे राजा समेत राजेश और उसकी पत्नी का शव मिला है। बताया जा रहा है कि कार की डिग्गी खुलने की वजह से दो बच्चे (इनमें सतीश और राजेश का एक-एक बच्चा शामिल हैं) पानी के तेज बहाव में बह गए।
पानी में बह रहे पर्स से हुई पहचान
बताया जा रहा है कि लोगों ने पानी में बह रहे एक पर्स से सभी लोगों की पहचान की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर हाइड्रा मशीन मंगवाई गई और कार को बाहर निकाला गया। कार के अंदर से दो महिलाओं सहित कुल 5 शव बरामद हुए हैं। परिवार के साथ कार में सवार दो बच्चों के बह जाने की आशंका है। उनकी तलाश की जा रही है।
परिवार को दी हादसे की जानकारी
पुलिस ने राजस्थान में सतीश के घरवालों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया है। पुलिस अब रिश्तेदारों के आने का इंतजार कर रही है। उनके आने के बाद शिनाख्त की कार्रवाई होगी। पुलिस ने इन सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…