-
Advertisement
कौल के बोल- BJP की चार्जशीट में शामिल ऑक्सीजन प्लांट ही आ रहा काम
मंडी। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Former Health Minister Kaul Singh Thakur) का कहना है कि जिस ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) को बीजेपी (BJP) ने विपक्ष में रहते चार्जशीट (Chargesheet) में शामिल किया था, आज वही प्लांट आईजीएमसी (IGMC) सहित अन्य अस्पतालों के लिए वरदान बन रहा है। मंडी के मीडिया कर्मियों के साथ सांझा किए अपने वीडियो संदेश में कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहते उन्होंने आईजीएमसी शिमला में प्रदेश का पहला ऑक्सीजन प्लांट लगाया था। इस प्लांट में खामियां गिनाते हुए बीजेपी नेताओं ने अपनी चार्जशीट में शामिल किया था। उन्होंने कहा कि आज इसी प्लांट से उत्पादित हो रही ऑक्सीजन से मरीजों (Patients) को राहत मिल रही है और मौजूदा सरकार इसे 24 घंटे चलाने की बातें कह रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अन्य स्थानों पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगा रही है, जोकि सराहनीय प्रयास है।
यह भी पढ़ें: Himachal में कोविड मरीजों के लिए कितने बिस्तर, कितने भरे- कितने खाली- जानिए
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट की इस स्थिति में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) डॉ. राजीव सैजल कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। कोरोना काल में उनकी क्या भूमिका है यह किसी को दिखाई नहीं दे रही है। सीएम जयराम ठाकुर जहां भी जा रहे हैं, वहां स्वास्थ्य मंत्री नदारद नजर आ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से भी कभी कोई फीडबैक (Feedback) ली हो, ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। यदि वो पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं तो उन्हें इस वक्त खुलकर आगे आना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group