-
Advertisement

सुसाइड के लिए हाई वोल्टेज खंभे पर चढ़ी लड़की, इसके बाद हुआ कुछ ऐसा
जाको राखे साईंया मार सके ना कोय कितनी ही बार आपने इस कहावत को सुना होगा लेकिन ये कहावत सटीक बैठती ही इस खबर पर जो हम आपको बताने वाले हैं। एक लड़की खुदकुशी (Suicide) के लिए हाई वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ गई, लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जो उसने सोचा नहीं था। पावर कट (Power Cut) लगा और उसकी जान बच गई। इसके बाद लोगों ने किसी तरह उसको नीचे उतारा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल शर्मसार: कूड़े के ढेर में मिला नवजात, बैग में रखकर लगाया था ठिकाने- PGI रेफर
मामला है मेघालय (Meghalaya) के साउथ गारो हिल्स जिला का। एक लड़की ने हाई वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़कर खुदकुशी करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन बिजली आपूर्ति ठप हो गई जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। साउथ गारो हिल्स जिले के एसपी आर रवि ने बताया कि लड़की और उसके माता-पिता के बीच कुछ बहस हुई थी जिसके बाद वह खुदकुशी के लिए खंभे पर चढ़ गई।
पुलिस को सूचना मिली कि लड़की बिजली के खंभे पर चढ़ गई है। स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे तथा लड़की को नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बाद में पता चला कि यहां तो बिजली ही नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में अक्सर कट लगते रहते हैं और बिजली की समस्या बनी रहती है लेकिन आज यही समस्या इस लड़की के लिए वरदान साबित हुई और उसकी जान बच गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…