-
Advertisement
ई-रिक्शा में दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, नेत्रहीन बने बाराती
अक्सर शादी में दूल्हा-दुल्हन महंगी लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ दूल्हा-दुल्हन ऐसे भी हैं जो ई-रिक्शा व डोली में बैठकर शादी के मंडप में जाते हैं। ऐसा ही एक नजारा हरियाणा के भिवानी में एक शादी में देखने को मिला, जहां दूल्हा घोड़ी पर नहीं ई-रिक्शा में सवार होकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा।
यह भी पढ़ें:सगाई की अंगूठी पहनाते ही लड़के ने कर दी ऐसी हरकत, वीडियो हुई वायरल
इस शादी की सबसे अनोखी बात ये है कि दूल्हा-दुल्हन दोनों ही नेत्रहीन हैं। इन दोनों की शादी शहर के जीणमाता मंदिर में की गई। बता दें कि दूल्हा-दुल्हन के साथ बाराती भी नेत्रहीन (Visually Impaired) ही पहुंचे, उन्होंने शादी में जमकर डांस किया। बताया जा रहा है कि उनकी शादी दृष्टिबाधित दिव्यांग सशक्तिकरण संस्थान द्वारा संचालित नेत्रहीन विद्यालय ने करवाई।
संस्थान के संस्थापक सीके गोसाई ने बताया कि वे नेत्रहीन संदीप व मीरा की शादी करवाने के अवसर को भगवान का बहुत बड़ा आशीर्वाद मानते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ने एक साथ पढ़ाई की और अब दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि दोनों एक दूसरे का साथ अच्छी तरह निभाएंगे।