-
Advertisement
होली पर #Corona का ‘कर्फ्यू’, बाजारों में सन्नाटा- Police का दिखा कड़ा पहरा
मंडी। कोरोना (#Corona) के कारण लोगों ने घरों पर रहकर परिवार और पड़ोसियों संग रंगों के पावन त्योहार होली का आनंद उठाया। यह लगातार दूसरा मौका है, जब होली (Holi) को इस तरह से सूक्ष्म रूप में मनाया जा रहा है। कोरोना के कारण गत वर्ष भी मंडी (Mandi) जिला में होली पर होने वाले बड़े सामूहिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था और इस बार भी राज्य सरकार ने ऐसे आयोजनों पर रोक लगा दी थी।
यह भी पढ़ें: ऊना में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए वीरेंद्र कंवर ने दिए ये अहम निर्देश
मंडी शहर की बात करें तो यहां सेरी मंच पर डीजे पार्टी (DJ Party) का आयोजन होता था, जिसमें लोग बड़ी संख्या में भाग लेकर रंगों के इस त्योहार को मनाते थे, लेकिन इस बार बाजार सुनसान नजर आए।पुलिस (Police) हर जगह तैनात दिखी और नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की गई। राज माधव राय की निकली पालकी, बस परंपराओं का निर्वहन लोगों ने अपने घरों पर ही रंगों के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
आस-पड़ोस के लोगों और परिजनों को रंग लगाकर इस पर्व की बधाईयां दी गई और नाच-गाकर इसका जश्न मनाया गया। हालांकि लोगों में सामूहिक कार्यक्रम ना होने का मलाल भी दिखा, लेकिन लोग सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए नजर आए। वहीं प्राचीन परंपराओं (Ancient Traditions) का निर्वहन प्रशासन की देखरेख में किया गया।
हर वर्ष मंडी शहर में होली के उपलक्ष्य पर राज माधव राय की पालकी निकलती है और पालकी निकलने के साथ ही महोत्सव का समापन माना जाता है। प्रशासन की मौजूदगी में इस वर्ष यह पालकी बिल्कुल सूक्ष्म रूप में निकाली गई। लोगों ने पालकी पर गुलाल फेंककर परंपराओं का निर्वहन किया।