-
Advertisement

HPSSC ने वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर और जूनियर तकनीशियन का फाइनल परिणाम किया घोषित
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur) ने मंगलवार को दो पोस्ट कोड का फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित किया है। आयोग ने पोस्ट कोड 835 के तहत वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर कारपेंटरी के तीन पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया। यह जानकारी कर्मचारी चयन अयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के लिए आयोग ने सितंबर 2020 में आवेदन मांगे थे। इसके बाद आयोग ने फरवरी 2021 में लिखित परीक्षा और नवंबर 2021 में 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। मेरिट के आधार पर रोलनंबर 835000184 पंकज कुमार, 835000968 टेक सिंह और रोलनंबर 835001021 हर्ष शर्मा का चयन इन पदों के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 200 पदों पर हो रही भर्ती, इस दिन होंगे कैंपस इंटरव्यू; जाने डिटेल
इसके साथ ही पोस्ट कोड 780 के तहत उद्यान विभाग में जूनियर तकनीशियन के सात पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। आयोग ने रोलनंबर 780000056 जसवंत, 780000077 जाकीर हुसैन, 780000498 नरेश कुमार, 780000580 आकाश सेन, 780000769 शिव कुमार, 780000918 निरंजन दत्त और 780001018 मुनीष कुमार का चयन इन पदों के लिए हुआ है। अभ्यर्थी रिजल्ट आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/AllNotificationUpd.aspx?id=12 पर जाकर भी देख सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…