- Advertisement -
परवाणू। कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के बीच हिमाचल (Himachal) में घुसने की फिराक में हरियाणा के बीजेपी विधायक (Haryana BJP MLA) के एक करीबी रिश्तेदार ने सोलन जिला के परवाणू बैरियर पर पुलिस जवान के साथ ना केवल बदतमीजी की, बल्कि उसे गाड़ी के साथ घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया। मामला आज सुबह परवाणू बैरियर (Parwanoo barrier) का बताया गया है। हादसे में मौके पर तैनात आरक्षी अजय कुमार जख्मी हुआ है। एसपी अभिषेक यादव (SP Abhishek Yadav) ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पडोसी राज्य हरियाणा के एक बीजेपी विधायक के दामाद का भाई अपने परिवार को पंजाब के लुधियाना से लेकर परवाणू बैरियर से हिमाचल में प्रवेश करवाना चाह रहा था। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अजय कुमार (Ajay Kumar) ने उनकी कार नंबर पीबी28डी-7000 को रोक लिया। अजय ने चालक को एंट्री करवाने के लिए कहा, लेकिन चालक ना-नुकर करता रहा। बताया जा रहा है कि वह दस दौरान बदतमीजी भी करने लगा व हाथापाई पर उतर आया। इसी दौरान चालक गाड़ी लेकर भागने लगा तो आरक्षी अजय ने गाड़ी की चाबी निकालने की कोशिश की तो चालक उसे कुछ दूरी तक घसीट कर ले गया। कहा जा रहा है, इसी दौरान आरक्षी के हाथ में चोट लगी है। घटनाक्रम के बाद पुलिस टीम ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। परवाणू पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -