-
Advertisement
कल किसान यूनियनों का चक्का जाम, Kangra निजी बस ऑपरेटर यूनियन का यह फैसला
कांगड़ा। जिला कांगड़ा (Kangra) में कल निजी बसें पहले की तरह ही सड़कों पर दौड़ेंगी। जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर यूनियन (District Kangra Private Bus Operators Union) ने किसान यूनियनों के चक्का जाम को समर्थन नहीं देने का ऐलान किया है। यह निर्णय जिला अध्यक्ष हैप्पी अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बता दें कि कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के खिलाफ किसान यूनियनों ने कल चक्का जाम का आह्वान किया है। इसी को लेकर जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर यूनियन की एक बैठक कांगड़ा के निजी पैलेस में आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद अब यूपी और उत्तराखंड में भी नहीं होगा चक्का जाम, अन्य राज्यों में 3 घंटे होगा आंदोलन
बैठक की जानकारी देते हुए जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष हैप्पी अवस्थी ने बताया कि यूनियन चक्का जाम का समर्थन नहीं करती है। कल पूरे जिले में सभी निजी बसें अपने निर्धारित रूटों पर सुचारू रूप से चलेंगी। बैठक में उपप्रधान शिव चौधरी, अनुज गुलेरिया, रविंद्र पठानिया, बीएस जग्गी, मास्टर ब्रह्म दास, पवन सोनी, प्रवीण दत्त और जितेंद्र आदि मौजूद थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group