- Advertisement -
पेंशनधारकों के लिए एक खुशखबरी है। जल्ह ही पेंशनधारकों की नौ गुना तक मिनिमम पेंशन बढ़ सकती है। सरकार द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) (Employees Provident Fund Organisation) (EPFO) की स्कीम कर्मचारी पेंशन योजना के तहत सब्सक्राइबर्स को ये तोहफा देने जा रही है। दरअसल, सरकार द्वारा हर महीने 9000 हजार रुपए तक मिनिमम पेंशन बढ़ाने की तैयारी चल रही है।
बता दें कि कर्मचारी पेंशन योजना (Employees Pension Yojana) के तहत अब इपीएस से जुड़े लोगों को हर महीने एक हजार रुपए के बजाय नौ हजार रुपए मिलेंगे। जानकारी के अनुसार, श्रम मंत्रालय फरवरी को होने वाली बैठक में इस संबंध में निर्णय लेगा और बैठक में नए कोड पर भी फैसला लिया जा सकता है। बैठक का मुख्य एजेंड़ा कर्मचारी पेंशन योजना के तहत मिनिमम पेंशन को बढ़ाया जाना है।
गौरतलब है कि पेशनर्स काफी लंबे समय से मिनिमम पेंशन (Minimum Pension) को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते इस बारे में कई बार बहस भी हो चुकी है। संसद की स्थाई समिति ने भी मार्च 2021 में इस संबंध में कई सुझाव दिए थे। समिति ने कहा था कि मिनिमम पेंशन की रकम को मौजूदा एक हजार से बढ़कर 3 हजार किया जाना चाहिए। हालांकि, इस मामले में पेंशनर्स का कहना है कि इसे बढ़ाकर 9 हजार किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा तभी होगा जब ईपीएस-95 से जुड़े पेंशर्स को सही मायनों में फायदा मिल पाएगा। इसके अलावा मिनिमम पेंशन से संबंध रखने वाले शख्स की अंतिम सैलरी से ही निर्णय लेने का भी सुझाव दिया गया था। वहीं, अब मिनिमम पेंशन बढ़ाने का फैसला समिति की सिफारिशों के आधार पर लिया जा सकता है।
- Advertisement -