-
Advertisement

NEET-PG 2021: कट ऑफ 15 प्रतिशत होगी कम, स्वास्थ्य मंत्रालय का आदेश
Last Updated on March 12, 2022 by sintu kumar
नीट-पीजी 2021 के संबंध में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General Of Health Services) ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए सभी वर्ग के लिए कटऑफ 15 प्रतिशत घटाने की मांग की गई है और रिवाइज्ड कट ऑफ जारी करने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें- CBSE ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित, यहां देखें मार्कशीट
बता दें कि अगर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की तरफ से यह फैसला लिया गया तो खाली पड़े पोस्ट-ग्रेजुएट सीटों को भरने के लिए सभी कैटेगरी में NEET-PG 2021 कट ऑफ 15 पर्सेंटाइल कम किए जाएंगे। जिसमें जनरल वर्ग के लिए 35 परसेंटाइल और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 30 परसेंटाइल कट ऑफ कम हो सकती है।
वहीं, नीट पीजी मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज यानी 12 मार्च, 2022 है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट या नीट पीजी 2021 काउंसलिंग (National Eligibility Entrance Test (NEET) PG counseling 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो और च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थि ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।