-
Advertisement
Himachal: ऊना में 100 पदों पर होगी भर्ती, वेतन के साथ एक हजार मिलेगा कौशल विकास भत्ता
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह पद मैसर्जं ल्यूमिनस पॉवर टैक लिमिटेड गगरेट द्वारा अप्रेंटिस के भरे जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी अनीता गौतम ने दी है। उन्होंने बताया कि अप्रेंटिस के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, वेल्डर अथवा इलेक्ट्रिकल में आईटीआई (ITI) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: #HP_Cabinet: वन रक्षकों के 311 पदों सहित भरे जाएंगे 354 पद- जानिए
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यार्थी को 9000 रुपए प्रतिमाह वेतन के अतिरिक्त एक हज़ार रुपए प्रतिमाह कौशल विकास भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने पुरुष आवेदकों से आहवान किया है कि अपना बायोडाटा (Biodata) 17 अप्रैल तक जिला रोजगार कार्यालय ऊना (Employment Office Una) में जमा करवा सकते हैं या कार्यालय की ईमेल आइडी [email protected] के माध्यम से भेज सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group