-
Advertisement
वोट के लिए इस प्रत्याशी ने सभी के सामने धोए जनता के कपड़े, वॉशिंग मशीन देने का वादा किया
तमिलनाडु। देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव (Elections) चल रहे हैं। ये तो जनता जानती है कि चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी (Candidates) क्या-क्या नहीं करते। उन्हें जनता के वोट मिलें इसके लिए प्रत्याशी तरह-तरह के वादे तो करते ही हैं, बल्कि कई तरह के तिकड़म भी अपनाते हैं। तमिलनाडु में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे ही यहां के एक प्रत्याशी की वीडियो खूब वायरल हो रही है। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections) में वोटर्स को लुभाने के लिए प्रत्याशी एक से बढ़कर एक तरीके अपना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव : बीजेपी संकल्प पत्र में महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा
यहां कोई प्रत्याशी (Candidate) रोबोट से प्रचार कर रहा है तो कोई सिर पर अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न बनवा रहा है। इस दौरान एआईएडीएमके के एक प्रत्याशी (AIADMK) ने तो एक और अनूठा तरीका अपनाया। यहां एआईएडीएमके का एक प्रत्याशी ने वोटर्स (Voters) तक अपील करने के लिए सभी के बीच जनता के कपड़े धोए। यही नहीं, प्रत्याशी ने लोगों से वादा किया कि अगर वो चुनाव (Elections) जीतते हैं तो अपने क्षेत्र में आने वाले हर घर में वॉशिंग मशीन देंगे।
यह भी पढ़ें: होली मनाने के लिए केंद्र सरकार दे रही 10 हजार का एडवांस, पढ़े क्या है स्कीम
इस पूरे घटनाक्रम का अब वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। चुनाव प्रचार के बाद एआईएडीएमके (AIADMK) उम्मीदवार थंगा काथीरवन सरेआम जनता के कपड़े धोते नजर आए। इस दौरान उन्होंने लोगों से वादा (Promise) किया कि अगर मैं चुनाव जीत गया तो वॉशिंग मशीन (Washing Machine) दूंगा। बता दें कि तमिलनाडु में चुनाव के दौरान इस तरह के तोहफे बांटने की परंपरा काफी पुरानी है। तमिलनाडु में विधानसभा (Tamil Nadu Assembly Elections) की कुल 234 सीटें हैं, जिन पर सिर्फ एक चरण में यानी छह अप्रैल को मतदान होगा।