-
Advertisement
बागी विधायक भंवरलाल-विश्वेंद्र पार्टी से Suspend, सुरजेवाला बोले – BJP से मिलकर सरकार गिराने की कोशिश
नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित (Suspend) कर दिया गया है। इन दोनों विधायकों पर बीजेपी से सांठगांठ करके गहलोत सरकार गिराने का आरोप है। इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि सचिन पायलट अपनी स्थिति साफ करें। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Congress spokesperson Randeep Surjewala) ने कहा कि बीजेपी राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, इसके कुछ ऑडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत के बारे में बताया।
राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त की साजिश का पर्दाफाश।
राजस्थान सरकार गिराने का घिनौना षडयंत्र हुआ बेनकाब!भाजपा कर रही ‘जनमत का अपहरण’ व ‘प्रजातंत्र का चीरहरण’!
‘चीन’ व ‘कोरोना’ से लड़ने की बजाय ‘सत्ता लूटने’ का कुकृत्य कर रही भाजपा।
हमारा बयान: pic.twitter.com/nPh8jSh8OJ
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 17, 2020
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। कल मीडिया ने चौंकाने वाले टेप दिखाए गए, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी नेता संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने सरकार गिराने की बात कही। सचिन पायलट (Sachin Pilot) के साथ बातचीत के सवाल पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसी स्तर पर बातचीत हो रही है, उसको लेकर मैं यहां कुछ नहीं कह सकता। हमारा कहना है कि सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते हैं। पार्टी या व्यक्तिगत स्तर पर बातचीत का खुलासा करना ठीक नहीं है।
राजस्थान सरकार गिराने का घिनौना षड्यंत्र अब बेनकाब हो गया है, उसकी परते खुलने लगी है।
कोरोना केस 10 लाख पार कर चुके,
आर्थिक महामारी व महंगाई ने लोगों की ज़िन्दगी दूभर कर दी,
चीन ने हमारी सरजमीं पर कब्जा कर रखा है,परंतु, मोदी सरकार व भाजपा सत्ता लूटने के षडयंत्र में लगी है! pic.twitter.com/jBp6LGZ5lP
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 17, 2020
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर साजिश में शामिल होने के आरोप
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सरकार गिराने की साजिश में शामिल हैं। उन पर तुरंत एफआईआर (FIR) दर्ज होनी चाहिए और गिरफ्तारी की जानी चाहिए। जांच में सामने आना चाहिए कि केंद्र सरकार के कौन से व्यक्ति इस पूरी प्रक्रिया में शामिल हैं। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट को सामने आकर इस सच्चाई को उजागर करना चाहिए और विधायकों की लिस्ट जारी करनी चाहिए। ऑडियो में बातचीत करने वाले भंवरलाल शर्मा, विश्वेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है और नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में अब SOG में शिकायत दर्ज करवा दी गई है और जांच करने की मांग की गई है।