-
Advertisement
हिमालयन ब्लड डोनर्स के अध्यक्ष हेमराज वर्मा की शहीदी दिवस के दिन मौत, मर्चेंट नेवी में थे कार्यरत
मंडी। हिमालयन ब्लड डोनर्स (Himalayan Blood Donors) हिमाचल प्रदेश के फाउंडर एवं अध्यक्ष हेमराज वर्मा (Hemraj Verma) की गुजरात में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। हेमराज वर्मा की अचानक हुई मौत की सूचना से हिमाचल प्रदेश सहित उनके गृह क्षेत्र सुंदरनगर में शोक की लहर है। हेमराज वर्मा पिछले लंबे समय से समाज सेवा के साथ जुड़े रहे थे और आज तक मात्र फोन कॉल के माध्यम से ही 1,500 से अधिक लोगों को 1,500 से अधिक यूनिट रक्त निशुल्क मुहैया करवा चुके थे। 1,500 से अधिक लोगों की जान बचा चुके हेमराज वर्मा की 23 मार्च को शहीदी दिवस (Martyrdom Day) के दिन मौत होने से हर कोई स्तब्ध है।
यह भी पढ़ें: शहीदी दिवस : भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की याद में प्रदेश भर में लगे रक्तदान शिविर
बता दें कि हेमराज वर्मा मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे और वर्तमान में गुजरात में अपनी ड्यूटी (Duty) दे रहे थे। सूत्रो से मिली जानकारी से पता चला है कि हेमराज वर्मा बीते 2 सप्ताह पहले ही अपनी पत्नी को सुंदरनगर के सिहली में अपने घर छोड़कर वापिस गुजरात गए थे। लेकिन अब उनकी गुजरात में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। हेमराज वर्मा जन सेवा के लिए हिमालय ब्लड डोनर्स के साथ अन्य कई संस्थाओं के सहयोग से 2 दर्जन से अधिक कैंप में आक तक 3000 यूनिट से अधिक ब्लड इकट्ठा कर जिला अस्पताल को प्रदान कर चुके हैं।