-
Advertisement
समय रहते Bank का निपटा ले काम-23 मई रात को बंद रहेंगी ये वाली सर्विस, गौर फरमाए
अगर आपका बैंक (Bank) से जुड़ा कोई काम है तो उसे समय रहते निपटा लेना। 23 मई रात को बैंक की NEFT सेवा काम करना बंद कर देगी। ये करीब 14 घंटे तक काम नहीं कर पाएगी। इसलिए शनिवार तक आपको अपने बैंक के सारे काम निपटाने होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने ग्राहकों को इस बात की जानकारी दी है। आरबीआई ने ये जानकारी प्रेस रिलीज के साथ ट्वीट के जरिए भी बताई है। आरबीआई ने कहा है कि टेक्निकल अपग्रेड के चलते (National Electronic Funds Transfer) सर्विस 23 मई को रात 12 बजे से लेकर सुबह 2 बजे तक के लिए काम नहीं करेगी। इसलिए ग्राहक पहले से NEFT के जरिए पैसों के ट्रांसफर को लेकर प्लान कर लें।
यह भी पढ़ें: RBI का कोरोना की दूसरी लहर के बीच बड़ा ऐलान-Health Sector को 50 हजार करोड़
NEFT System Upgrade – Downtime from 00.01 Hrs to 14.00 Hrs. on Sunday, May 23, 2021https://t.co/i3ioh6r7AY
— ReserveBankOfIndia (@RBI) May 17, 2021
आरबीआई ने कहा है कि NEFT सर्विस का परफॉर्मेंस और रिजीलिएंस को बेहतर बनाने के लिए टेक्निकल अपग्रेड किया जा रहा है। यह अपग्रेडेशन 22 मई 2021 को कारोबार बंद होने के बाद होगा, इसकी वजह से 22 मई खत्म होने के बाद रात 12 बजे से लेकर रविवार 23 मई को दोपहर 2 बजे तक NEFT सर्विस उपलब्ध नहीं होगी। रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि इस दौरान RTGS सर्विस प्रभावित नहीं होगी और ये सामान्य तरीके से काम करती रहेगी।