- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में पहले गाड़ियों (Vehicles) को चोरी करने और फिर उन्हें कबाड़ बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। राजधानी शिमला (Shimla) में ये चोर गिरोह के सदस्य ऐसे ही एक गाड़ी को कबाड़ बनाते हुए पकड़े गए हैं। इन्हें पकड़ने में स्थानीय युवाओं की अहम भूमिका रही। मिली जानकारी के अनुसार मशोबरा ब्लॉक की पीरन पंचायत के गानिया में कुछ अजनबी व्यक्ति एक महिंद्रा टेंपो की चैसी काटकर कबाड़ बनाया जा रहा था। जिसे स्थानीय युवाओं ने देख लिया। युवा सुरेश वर्मा, प्रदीप ब्रागटा, कर्म सिंह, संदीप ब्रागटा व देवेन्द्र कुमार नंबरदार सहित अनेक युवाओं को अजनबी लोगों की हरकतों पर शक हो गया। युवकों ने बताया कि गिरोह (Gang) के सदस्य इस गाड़ी को गानिया तक चला कर लाया गया और वहां पर उसका नंबर मिटाकर इंजन व अन्य पुर्जों को खोला जा रहा था। जिसके लिए एक मिस्त्री छैला से लाया गया था।
युवाओं ने जैसे की कबाड़ बनाने वाले व्यक्तियों से सवाल जबाव शुरू किए कि दो आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जबकि गाड़ी की चैसी काट रहे मिस्त्री को युवाओं ने पकड़ लिया। जिसके बाद युवाओं ने इसकी सूचना रात्रि करीब 10 बजे पुलिस चौकी जुन्गा में दी गई। लेकिन पुलिस रात भर मौके पर नहीं पहुंची। जिसके चलते युवाओं में खासा रोष है। वहीं शनिवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने पश्चिमी बंगाल के रहने वाले मिस्त्री राजू को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। वहीं दो फरार आरोपियों राकेश व संजू की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस के अनुसार कबाड़ बनाई जा रही महिंद्रा गाड़ी जुब्बल थाना के सरस्वती नगर से तीन जनवरी को गुम हुई है, जिसकी रिपोर्ट जुब्बल थाना (Jubbal Police Station) में दर्ज है। उन्होंने बताया कि शातिरों ने गाड़ी का नंबर मिटा दिया था। एएसआई एवं प्रभारी पुलिस चौकी सरस्वती नगर सोहनलाल ने बताया कि रोड़ खुलने पर पुलिस द्वारा तफ्तीश की जाएगी। तब तक आरोपी जुन्गा पुलिस की कस्टडी में रहेंगे।
- Advertisement -