-
Advertisement
Himachal : एचटी लाइन बिछाने का बढ़ा विरोध, लोगों ने प्रदर्शन कर जताया रोष, दी ये चेतावनी
हमीरपुर। हिमाचल के पालमपुर से हमीरपुर (Hamirpur) के बीच गुजारी जा रही एचटी लाइन (HT Line) के घरों के ऊपर से गुजरने का विरोध बढ़ने लगा है। सुंदरनगर के बाद अब हमीरपुर में भी लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। हमीरपुर की बमसन तहसील के बारी पंचायत के निवासियों ने शुक्रवार को उपमंडलाधिकारी के समक्ष अपना विरोध दर्ज करवाया है। ग्रामीणों ने उपमंडलाधिकारी को सौपे ज्ञापन (Memorandum) में लाइन का विरोध किया और मांगे ना माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर बारी पंचायत के प्रधान रविन्द्र ठाकुर भी मौजूद थे। बता दें कि पालमपुर से हमीरपुर जिला के कनकरी तक लाई जा रही 220 केवी एचटी लाइन के बारी क्षेत्र में घरों के साथ गुजरने के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि लाइन बिछाने वाली कंपनी ने बिना किसी जानकरी के अपना सर्वे कर लिया है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में रोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी अपनी मनमानी कर रही है, जो कि सहन नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं ने नियुक्ति को लेकर विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन
ग्राम पंचायत प्रधान रविन्द्र ठाकुर का कहना है कि गांव की रिहायशी जमीन के उपर से एचटी लाइनें गुजारी जा रही हैं जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव वालों को अभी तक कोई भी मुआवजा तक नहीं दिया गया है जिसके चलते ही डीसी हमीरपुर (DC Hamirpur) से मिलकर मामले में हस्तक्षेप कर न्याय की गुहार लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर समस्या हल नहीं होती है तो ग्रामीण स्तर और पंचायत स्तर पर आंदोलन करेंगे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रजनीश और स्थानीय निवासी सुनील ने बताया कि 220 केवी की ट्रांसमीटर लाइन बिछाने के चलते लोगों को परेशानी हो रही है, क्योंकि बिना पूछे ही लाइन को बिछाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टौणी देवी क्षेत्र के लोगों की जमीन में जबरदस्ती करके राजस्व विभाग के द्वारा मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है जिसके चलते अब ग्रामीणों ने डीसी से मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि एचटी लाइन बिछाने के एवज में ना तो किसी तरह का मुआवजा दिया जा रहा है ऊपर से जबरदस्ती करके लाइन को बिछाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के द्वारा धमकाया जा रहा है कि अगर लाइन बिछाने से मना किया तो पुलिस को बुलाकर कार्रवाई की जाएगी।