-
Advertisement
30 लाख शेयरहोल्डर्स की मदद करने को रेडी रिलायंस का चैटबॉट असिस्टेंट, ऐसे करें कनेक्ट
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज का व्हाट्सएप चैटबॉट असिस्टेंट (Reliance Chatbot Assistant) एक बार फिर कंपनी की दूसरी ऑनलाइन एजीएम की पूरी जानकारी के साथ रेडी है। ये चैटबॉट असिस्टेंट रिलायंस के करीब 30 लाख शेयर होल्डर्स के सवालों के जवाब देकर उनकी मदद करेगा। रिलायंस ने पहली बार इस चैटबॉट का इस्तेमाल पिछले वर्ष राइट्स इश्यू के दौरान किया था। चैटबॉट को Jio Haptik ने बनाया है, जिसने कोरोना के खिलाफ भारत सरकार के चैटबॉट को तकनीकी सहायता मुहैया कराई थी।
यह भी पढ़ें: बैंक उपभोक्ता जान लें, कल 40 मिनट तक नहीं कर पाएंगे ये काम
रिलायंस का यह चैटबॉट असिस्टेंट बिलकुल आसान तरीके से काम करता है। शेयरधारकों (Shareholders) के अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब तो चैटबॉट देगा ही साथ ही एजीएम के लिए क्या करें या क्या न करें जैसी जानकारियां भी चैटबॉट उपलब्ध कराएगा। एजीएम में मतदान के अलावा, लाभांश और टैक्स जैसै प्रमुख विषयों पर भी शेयरधारकों के सवालों का जवाब देने में चैटबॉट समर्थ है। चैटबॉट के स्टोर में शेयरधारकों या उपयोगकर्ताओं के सवालों के जवाब के तौर पर कई वीडियो और डाक्यूमेंट भी उपलब्ध हैं जिनके लिंक व कॉपी चैटबॉट मुहैया कराएगा। शेयरधारक रिलायंस एजीएम (Reliance AGM) में भाग लेने के लिए लाइव में लॉग इन कर आगामी योजनाओं को समझ सकते हैं। देश 5जी के मुहाने पर खड़ा है ऐसे में देश भर की निगाहें रिलायंस की 44वीं एजीएम में होने वाली घोषणाओं पर टिकी हैं। ऑनलाइन एजीएम में हजारों के भाग लेने की उम्मीद है।
आरआईएल के एजीएम व्हाट्सएप चैटबॉट असिस्टेंट को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं –
सबसे पहले +917977111111 को अपने मोबाइल में सेव करें
ऊपर लिखे नंबर के मैसेज बॉक्स में ‘Hi’ लिखकर भेजें।
चैटबॉट असिस्टेंट को सवाल भेजें।
एक बार जब आप इसे भेज देते हैं, तो एक त्वरित संदेश आपको विकल्पों का एक मेनू देगा।
आगे बढ़ने के लिए प्रासंगिक विकल्प चुनें।
इस तरह आप आसानी से इस चैटबॉट से जुड़ जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…